बंजारा समाज का विराट मोर्चा 6 को (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal District: बंजारा आरक्षण कृति समिति की ओर से अनुसूचित जनजाति (ST) में बंजारा समाज को शामिल करने की मांग को लेकर राज्यभर में आंदोलन तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में 6 अक्टूबर को यवतमाल शहर में विराट जनआक्रोश मोर्चा निकाला जाएगा।
इस मोर्चे की जानकारी समिति के जिलाध्यक्ष डॉ.टी.सी. राठोड़ ने पत्रकार परिषद में दी। उन्होंने बताया कि अब तक महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में 21 भव्य मोर्चे निकाले जा चुके हैं और सभी स्थानों पर समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है।
समाज की यह मांग कोई नई नहीं है, बल्कि वर्षों से लंबित है। केंद्र और राज्य सरकार को कई बार निवेदन दिए जाने के बावजूद आज तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। डा.राठोड़ ने कहा कि बंजारा समाज लंबे समय से उपेक्षित और वंचित है। अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से समाज को शिक्षा, रोजगार और विकास की मुख्यधारा में स्थान मिलेगा।सरकार यदि समय रहते निर्णय नहीं लेती है, तो यह आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 6 अक्टूबर को यवतमाल में होने वाला यह मोर्चा ऐतिहासिक साबित होगा। जिले के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में समाजबांधव इसमें शामिल होंगे। यह मोर्चा पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित रहेगा।
ये भी पढ़े: कानफोड़ू संगीत पर लगी लगाम, यवतमाल पुलिस ने 13 DJ जब्त किए, बैंड बाजे के साथ दुर्गा देवी विसर्जन
पत्रकार परिषद में समाज के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने समाजबांधवों से अपील की कि वे 6 अक्टूबर को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें। पत्रकार परिषद में श्रावण पवार, प्रा. प्रवीण पवार, भरत राठोड, मोहन राठोड, किशोर पालतिया आदि उपस्थित थे।