शराब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (सौ. नवभारत )
Yavatmal News In Hindi: तहसील के ग्राम कायर में चल रही देशी शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस दुकान के खिलाफ ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है और ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई न होने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
कायर-बाबापुर मार्ग पर स्थित संपत्ति संख्या 954/5 को लाइसेंस संख्या CL-III संख्या 150, वर्ष 2024-25 के तहत देशी शराब बेचने की आधिकारिक अनुमति प्राप्त थी। हालाँकि, इस दुकान को अवैध रूप से संपत्ति संख्या 804 में स्थानांतरित कर दिया गया है और ग्रामीणों का आरोप है कि यह दुकान ग्राम पंचायत से कोई ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ प्राप्त किए बिना चल रही है। हालांकि ग्राम पंचायत ने इस संबंध में आबकारी विभाग और जिला कलेक्टर यवतमाल को पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है।
ग्रामसभा में सरपंच नागेश धनकसर, उपसरपंच माया मोहुले, सदस्य नंदकिशोर अंबोरे, सचिव व अन्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। चर्चा के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस वाली दुकान तुरंत बंद की जाए, अन्यथा जनआंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि महिलाओं ने भी इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई। ग्राम सभा में गांव की कई महिलाओं ने भाग लिया और प्रशासन से मांग की कि शराब की दुकान के कारण हमारे समाज में कलह बढ़ती है, युवा पीढ़ी भ्रष्ट हो रही है।
ये भी पढ़ें :- Yavatmal में 6,877 घर बने आत्मनिर्भर! छतों पर सोलर पैनलों से 26 मेगावाट बिजली उत्पादन
महिलाओं ने अनुरोध किया है कि अगर हमें अपने घरों में आंसू रोकने हैं तो इस दुकान के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। प्रशासन को तुरंत इसका समाधान निकालना जरूरी है। ऐसी मांग ग्रामीणों ने की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।