
उमरखेड. तहसील के बिटरगाव ( खु ) में चलायी जा रही अवैध शराब बिक्री बंद करने के साथ ही अवैध व्यवसायों पर नकेल कसने की मांग को लेकर सोमवार को जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष सरोज देशमुख के नेतृत्व में सैंकडों महिलाओं ने उमरखेड पुलिस थाने पर मोर्चा निकाला.
बिटरगाव ( खु ) में बीते अनेक दिनों से अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. जिससे कानून व व्यवस्था बिगडने के आसार नजर आ रहे है. गांव में ही शराब मिलने से बाली उम्र में ही किशोर शराब पीने के अधीन हो रहे है. पियक्कडों की वजह से महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड रहा है. इसीलिए गांव में चल रही अवैध शराब बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने थाने पर मोर्चा निकाला. इस समय बिटरगाव ( खु ) की प्रतिभा नरवाडे, कलावती नरवाडे, संजीवनी लव्हांडे , सीमा चव्हाण, ज्योती लव्हांडे , अर्चना नरवाडे , वनिता लव्हांडे , रुखमीना नरवाडे , प्रणीता नरवाडे , मीना नरवाडे , विमल सुरोशे , लक्ष्मीबाई नरवाडे , मीना चव्हाण , दिपाली लव्हांडे सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.






