यवतमाल में मतदान (सौजन्य-नवभारत)
Wani Election Counting: वणी नगर परिषद की सत्ता की जंग अब अपने अंतिम और निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।नगराध्यक्ष पद समेत कुल 29 सीटों के लिए हुए चुनाव का फैसला आज रविवार, 21 दिसंबर को जनता के सामने आने वाला है। जैसे-जैसे मतगणना की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे पूरे शहर में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है।
गलियों, चौक-चौराहों से लेकर नेताओं के दफ्तरों तक सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है — वणी का नगराध्यक्ष कौन? शहर में सुबह ठीक 10 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे तक सभी परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है। यानी कुछ ही घंटों में यह साफ हो जाएगा कि वणी नगर पालिका की सत्ता की चाबी किस पार्टी के हाथ लगेगी और किसके अरमानों पर पानी फिर जाएगा।
मतगणना के लिए कुल 13 टेबल लगाए गए हैं और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 70 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतों की गिनती छह फेरियों में होगी।पहली से चौथी फेरी में तीन-तीन प्रभागों की मतगणना की जाएगी, पांचवीं फेरी में दो प्रभाग, जबकि छठी और अंतिम फेरी में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे प्रभाग क्रमांक 14 (क) के मतों की गिनती होगी।
खास बात यह है कि हर फेरी का परिणाम लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा। ऐसे में मतगणना स्थल और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। समर्थकों में जीत का जश्न मनाने और हार के डर से माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण बना हुआ है।
इधर, न्यायालयीन कारणों से स्थगित रहे प्रभाग 14 (क) में शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इस प्रभाग में 8 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।कुल 4915 मतदाताओं में से 2593 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, यानी 53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि 2 दिसंबर को इसी प्रभाग में 74.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार आई भारी गिरावट ने राजनीतिक विश्लेषकों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें – उरण में वोटों की गिनती के बीच बवाल, स्ट्रॉन्ग रूम में घुसा बाहरी शख्स, मचा हंगामा
महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार का नामांकन जांच में अवैध ठहराए जाने के बाद इस प्रभाग में भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) और शिंदे गुट के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्रों पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात रहा।
अब सारी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं।वणी की राजनीति में सत्ता का सूरज किसके लिए उगेगा और किसके लिए अस्त होगा, इसका फैसला आज कुछ ही घंटों में जनता के सामने होगा। पूरे शहर की सांसें थमी हुई हैं, क्योंकि आज तय होगा वणी की सत्ता का भविष्य।