यूनिटी फाउंडेशन व इनर व्हील क्लब की ओर से जानवरों के लिए पशुखाद्य (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal Distict: यवतमाल की यूनिटी फाउंडेशन पशुप्रेमी संस्था पिछले चार वर्षों से लगातार पशुसेवा में कार्यरत है। संस्था का मुख्य कार्य सड़क पर भटकने वाले घायल जानवरों का इलाज करना और उनकी उचित देखभाल करना है। प्राणियों की जान बचाना सबसे श्रेष्ठ कार्य है और यही इंसानियत को जीवित रखने का कार्य भी है। इस सेवा के माध्यम से संस्था कुत्तों में होने वाले कैनाइन डिस्टेंपर, पार्वो वायरस, ट्यूमर जैसे गंभीर रोगों से बचाव का कार्य कर रही है।
कोरोना काल में भी अनेक प्राणियों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस सेवा कार्य के लिए अनेक युवा-युवतियों ने आगे आकर योगदान दिया। यूनिटी फाउंडेशन का यह उपक्रम पिछले चार वर्षों से निरंतर चल रहा है। हर रविवार को मूक प्राणियों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्य की सराहना करते हुए इनर व्हील क्लब यवतमाल की ओर से संस्था को पशुखाद्य प्रदान किया गया।
साथ ही आगे भी हर रविवार को मूक प्राणियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ. वृषाली गिरीश माने, सचिव नीलू मुंदड़ा उपस्थित रहीं। वहीं यूनिटी फाउंडेशन के संस्थापक प्रतीक तरालकर, सचिव यशवंत डांगे, गणेश रत्ने, हर्षल ढगे, महिला आघाड़ी की प्रिया गिरी, केतकी पोटे, पूजा कुढ़मथे, अक्षता डांगे, रेनुका रोडे और सागरिका बोरकर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: मालेगांव मनपा में सूचना का अधिकार दिवस पर प्रशिक्षण और सम्मान समारोह आयोजित
‘मूक जीवों के लिए हमारी मेहनत जारी है। किसी इंसान को अगर कोई परेशानी या भूख लगे तो वह बोल सकता है, लेकिन मूक प्राणी अपना दर्द किसी को नहीं बता सकते। इसलिए प्राणियों से प्रेम करने वाले हम कुछ युवा-युवतियों ने मिलकर उनके लिए कार्य करने का निर्णय लिया और पिछले चार वर्षों से हम निरंतर सेवा कर रहे हैं।’