दुर्घटनाग्रस्त पुलिस की गाड़ी
यवतमाल: यतवताल जिले में महामार्ग पर पड़े गड्ढों से उछलकर पुलिस की गाड़ी नाली में जा गिरी। इस हादसे में आठ पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। यह हादसा यवतमाल जिले के महागांव तहसील के हिवरा (संगम) में शनिवार की सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। महागांव में महामार्ग पर पड़े गड्ढों से लगातार हादसे हो रहे हैं।
यवतमाल पुलिस की एक टीम स्कॉर्पियो वाहन नंबर एमएच 20 ईई 1948 से यवतमाल से उमरखेड़ की तरफ बंदोबस्त के लिए जा रही थी। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे के दौरान हिवरा(संगम) गांव के नजदीक गड्ढों पर से स्कॉर्पियो वाहन उछलकर दूसरे छोर में स्थित नाली में जा गिरी।
वाहन में सवार पुलिस कर्मचारी पीएसआई संजय धवणे, चालक अतुल नागमोते, आकाश जाधव, अंकित मनवर, विकास वाकडे, राहुल एकनार, चेतन मडावी, आकाश काले घायल हुए हैं। हादसे में पुलिस वाहन का नुकसान हुआ है।
हादसे की खबर मिलते ही गांव के युवकों ने घटनास्थल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मचारियों को वाहन के बाहर से निकालकर माहुर ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया। पुलिस कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए यवतमाल के शासकीय अस्पताल में रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें:– मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम का बड़ा बयान, बोले- सरकार ने ये काम किया तो दे दूंगा इस्तीफा
जानकारी मिलते ही महागांव पुलिस थाने के थानेदार धनराज नीले अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन का पंचनामा कर पुलिस कर्मचारी विष्णु काईट ने शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच महागांव पुलिस कर रही है।
हिवरा (संगम) में प्रस्तावित बायपास का काम अभी तक शुरू नहीं होने से इस स्थान पर यातायात के लिए पुरानी डामर सड़क का उपयोग किया जा रहा है, प्रतिदिन हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों के कारण इस सड़क पर गड्ढे बन गए हैं।
यह भी पढ़ें:– नागपुर SP का सख्त एक्शन, पीआई का तबादला और 2 हवलदारों निलंबन से मचा हड़कंप
गड्ढे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 15 दिन पहले सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक गड्ढे भर दिए गए थे, लेकिन घटिया सामग्री से गड्ढे भरने से स्थिति सामान्य हो गई है। ग्रामीणों और वाहन चालकों की मांग है कि इस सड़क का डामरीकरण किया जाए।