माणिकराव ठाकरे (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal News: इस बार कांग्रेस अधिक से अधिक युवाओं को टिकट देगी, ऐसा वक्तव्य महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने दिया। तहसील कांग्रेस कमेटी और दारव्हा शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से 31 अक्टूबर को नगर परिषद चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक माणिकराव ठाकरे के मार्गदर्शन में और राहुल ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई।
आगे बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि दारव्हा नगर परिषद के चुनाव पिछले आठ वर्षों से लंबित हैं। इन आठ वर्षों में शहर की कई गंभीर समस्याएं अनसुलझी हैं। विशेषकर पेयजल समस्या अब तक दूर नहीं हुई है। हर सड़क, नाला निर्माण या अन्य किसी भी काम में कमीशन का मुद्दा जुड़ा हुआ है। ऐसे में शहर के विकास के लिए नगर परिषद की सत्ता कांग्रेस और महाविकास आघाडी के पास आना जरूरी है। इस अवसर पर राहुल ठाकरे ने भी अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि पिछली विधानसभा चुनाव में बाहर के लोगों से मतदान करवाया गया और मृत व्यक्तियों के नाम से भी वोट डलवाए गए। इस बार नगर परिषद या किसी भी चुनाव में ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में सही है या नहीं, इसकी जांच और पुष्टि करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें – काश रियाज ने ‘ना’ कह दिया होता…मौत के मातम से दहला यवतमाल, बेटियों का शव देख पिता ने छोड़ी दुनिया
इस मौके पर अशोकराव चिरडे, निसार और भैरव भेंडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच पर पूर्व नगरसेवक मनोहरराव थोटे, पूर्व नगराध्यक्ष अशोकराव चिरडे, हाजी मोबीन, सलीम सोलंकी, कृष्णराव जुमले, वर्षा इलमे, अतुल राऊत, रामधन जाधव, वैभव गाडे सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश नवरंगे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन दारव्हा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र घाटे ने किया।