File Photo
यवतमाल. यवतमाल ग्रामीण पुलिस थानाक्षेत्र के ईलाकों में चोरी छिपे चलायी जा रही अवैध हाथभटटी, गावरानी शराब के ठिकानों पर पुलिस दस्ते ने छापामार कारवाई कर उन्हे नष्ट कर दिया. इस दौरान इन ठिकानों से अवैध शराब बनाने ईस्तेमाल की जानेवाली सामुग्री जब्त की गयी.आज 23 अगस्त को यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाने के दस्ते ने खरोला शिवार के जंगलों में चल रही दो अवैध शराब भटटीयों पर यह कारवाई की.
23 अगस्त को यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार पुलिस निरीक्षक किशोर जुनघरे को इन अवैध हाथभटटी शराब के ठिकानों की गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके बाद ग्राम खरोला के शिवार के जंगल में पुलिस दस्ते ने साधारण पोशाख में पहूंचकर वहां चल रही इन हाथभटटीयों पर कारवाई की, इस दौरान पुलिसे मुकेश रामपाल उंबरे 35 तथा रामु शामराव ठाकरे 45 दोनों निवासी खरोला को कब्जे में ले लिया. यह दोनों जंगल में अवैध तौर पर मोहामाच सडवा से हाथभटटी में गावरानी शराब गलाईक रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने 60 पीपे मोहामाच सडवा, 80 लिटर गावरानी हाथभटटी शराब और अन्य सामान पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.इस कारवाई को जिला पुलिस अधिक्षक डा. दिलीप पाटील भुजबल अपर पुलिस अधीक्षक डा. खंडेराव धरणे,SDPO संपतराव भोसले के मार्गदर्शन में PI किशोर जुनघरे,PSIअमोल ढोकणे,HC ज्ञानेश्वर मातकर,NPC संदीप मेहत्रे NPC सचिन तंबाके, NPC सचिन पदकमवार चालक पुलिस कर्मी अविनाश वाघाडे ने अंजाम दिया. पकडे आरोपीयों के खिलाफ महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए है.
23-YTPH-018,019,020