Home Guards Bus Acciden:यवतमाल के उनेश्वर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Yavatmal Road Accident: पुणे-पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका चुनाव ड्यूटी से लौट रहे चंद्रपुर जिले के होमगार्डों को ले जा रही एक निजी ट्रैवल्स बस का सोमवार तड़के करीब 2:10 बजे यवतमाल जिले के उनेश्वर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 48 होमगार्ड सहित कुल 50 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए यवतमाल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका चुनाव बंदोबस्त के लिए चंद्रपुर जिले से 192 होमगार्ड चार निजी ट्रैवल्स बसों से पुणे गए थे। चुनाव ड्यूटी समाप्त होने के बाद सभी होमगार्ड वापस चंद्रपुर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैवल्स बस क्रमांक MH-03 CP 3279 माहूर–उनेश्वर मार्ग पर उनेश्वर के समीप पहुंची।
बताया गया है कि आगे चल रही एक कार ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण अचानक ब्रेक लगाया। यह पुलिया पिछले वर्ष सार्वजनिक बांधकाम उपविभाग, किनवट द्वारा कराए गए कथित निकृष्ट दर्जे के कार्य के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार के अचानक रुकने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैवल्स का चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। टक्कर से बचने के लिए जैसे ही चालक ने जोरदार ब्रेक लगाया, बस से उसका नियंत्रण हट गया और ट्रैवल्स करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मांडवी पुलिस थाने के फौजदार गंगाधर गायकवाड़, पुलिसकर्मी मनीष ठाकरे सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
इस दुर्घटना में सूरज गेडाम (उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी परोटी, जिला चंद्रपुर) ट्रैवल्स के नीचे दब गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फौजदार गायकवाड़ ने तत्काल जेसीबी मशीन मंगवाकर उन्हें बाहर निकलवाया। बताया गया है कि उनके पैर का एक हिस्सा अलग हो गया था। हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण उन्हें आगे के इलाज के लिए यवतमाल रेफर किया गया।
ये भी पढ़े: दूसरे जिले से आकर गांव में बसाया ‘टक्साल’; प्रिंटर से नोट छापते पकड़े गए संतोष और गणेश, मकान मालिक फरार
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उमरी (बु.) ले जाया गया। हादसे के बाद ट्रैवल्स का चालक मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक चालक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर डीवायएसपी किरण भोंडवे, डीवायएसपी मलगणे, मांडवी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक गंगाधर गायकवाड़, पुलिसकर्मी जाधवर, सिंदखेड पुलिस, योदोजी पिसाल, मनीष ठाकरे, श्याम माने और राजू डांगे उपस्थित थे।