यवतमाल. पोहरादेवी में श्री संत सेवालाल महाराज मंदिर परिसर के विकास काम के तहत शुरू नंगारारुपी वस्तू संग्रहालय इमारत, खुला सभागृह निर्माणकार्य का निरक्षण वनमंत्री संजय राठोड ने किया. साथही इमारत और अन्य निर्माणकार्य का जायजा लिया.इस समय विधान परिषद सदस्य दुष्यंत चतुर्वेदी, आंध्र प्रदेश के पुर्वमंत्री अमरसिंग तिलावत, जिलाधिकारी हृषीकेश मोडक, जिला नियोजन अधिकारी सुनिता आंबरे, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक अभियंता गिरीश जोशी, कार्यकारी अभियंता सुनील कलमकर, तहसीलदार सुनील चव्हाण, महंत बाबूसिंग महाराज, महंत कबीरदास महाराज समेत आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगणा आदी राज्य से आए बंजारा समाज के जनप्रतिनिधि, अभ्यासक उपस्थित थे.
वनमंत्री राठोड और विविध राज्य से आए अतिथियों ने नंगारारुपी वस्तू संग्रहालय इमारत निर्माणकार्य का निरिक्षण किया. इस समय जोशी, आर्किटेक्ट हबीब खान ने वस्तू संग्रहालय के प्रस्तावित बातों की जानकारी दी. इस समय शीतल राठोड, राजु नाईक, डी. व्ही. नायक (कर्नाटक), डा. टी. सी. राठोड, शंकर पवार, डा. डी. रामा नायक, रवींद्र पवार, नीलेश राठोड, मिलिंद पवार, डा. बी. डी. चव्हाण, मारोती राठोड, जी. टी. चव्हाण, नवलकिशोर राठोड, डा. वर्षा चव्हाण, राजुदास जाधव, अनुप चव्हाण, प्रा. राजेश चव्हाण, देविदास राठोड, संतोष पवार, डा. दिनेश राठोड, नेमिचंद चव्हाण, प्रा. संजय चव्हाण, श्रीकांत चव्हाण आदी उपस्थित थे.