8 जगह डकैती करने वाले 3 धराए (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: एलसीबी की टीम ने पुसद, उमरखेड में हुई घरों में सेंधमारी और यवतमाल शहर पुलिस थाना अंतर्गत हुई 8 डकैतियों की वारदातों को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में लेकर पुसद ग्रामीण पुलिस के हवाले कर दिया है। पुसद उपविभाग के पुसद और उमरखेड क्षेत्र में हो रही चोरी, घरों में सेंधमारी, दुपहिया चोरी जैसे संगीन मामलों को उजागर करने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने एलसीबी टीम को एक्शन मोड पर काम करने की सूचना दी थीं। एलसीबी की टीम ने पुसद व उमरखेड क्षेत्र में घरों में सेंधमारी करनेवाले आरोपियों को ढूंढने के लिए सायबर सेल की मदद ली।
जिसके बाद गुप्त सूचना से पता चला कि पुसद ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले काटखेडा में कुछ महीनों पहले घर में सेंधमारी करनेवाले बदमाश वडद निवासी पवन पवार और उसके साथी सोपान व्यवहारे, शीलानंद पडघने और दिनेश शालिक व्यवहारे होने की बात सामने आई। इसके बाद एलसीबी की टीम ने महागांव जाकर बडी कुशलता से वडद निवासी सोपान व्यवहारे, शीलानंद पडघणे और दिनेश व्यवहारे को कब्जे में लिया। तीनों ने यवतमाल जिले में सात घरों में सेंधमारी, एक डकैती सहित 8 अपराधों को अंजाम देने की बात कबूल की। इसके बाद तीनों के पास से सोने, चांदी के आभूषण, नकदी रकम व मोबाइल सहित कुल 94 हजार 558 रुपयों का माल जब्त किया गया। तीनों बदमाशों को आगे की जांच के लिए पुसद ग्रामीण पुलिस के हवाले किया गया।
दुसरी एक घटना में मारेगांव शहर के महादेव मंदिर की दानपेटी तोडकर चोर ने रकम उडा ली। यह घटना रविवार की दोपहर में सामने आई। रविवार की शाम में मंदिर के पास रहनेवाले नागरिक अतुल मस्की ने मंदिर समिति सदस्यों को जानकारी दी कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ है और ढक्कन खुला दिखाई दे रहा है। इसके बाद तत्काल सदस्यों ने मंदिर की दिशा में दौड़ लगाई। स्टील की दानपेटी में केवल 400 रुपये चिल्लर पाए गए।
इसके बाद मंदिर समिति के सदस्य व सचिव ने सीसीटीवी फुटेज जांचे, इसमें पता चला कि एक अज्ञात मंदिर के लोहे की त्रिशूल के सहयोग से दानपेटी का ताला तोडते हुए दिखाई दिया। इसमें से तकरीबन 4000 से 4500 रुपए की रकम लेकर फरार हो गया। इस मामले में मंदिर समिति के सदस्य महादेव गीरसावले ने मारेगाव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़े: one village one Ganapati: यवतमाल में 2,491 स्थान पर सार्वजनिक श्रीगणेशजी की स्थापना
वहीं एक और घटना में मुकुटबन पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले बोपापुर गांव के किसान पुत्र ने खेत में जहर पीकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार 24 अगस्त की दोपहर में सामने आई। आत्महत्या करनेवाले किसान पुत्र का नाम गजानन लक्ष्मण चिकराम (35) बताया गया है। मुकुटबन पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले बोपापुर गांव में अपने परिवार के साथ रहनेवाले गजानन चिकाराम ने खेत में ही जहरीली दवा गटक ली। उसे परिजनों ने ग्रामीण अस्पताल में लाया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच मुकुटबन पुलिस कर रही है।