परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी (फोटो नवभारत)
यवतमाल: मुख्यमंत्री ने राज्य में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा कॉपी मुक्त माहौल में कराने का आदेश पारित कर कॉपी (नकल) मुक्त अभियान चलाया। परंतु यवतमाल के महागांव तहसील के कोठारी व महागांव के एक परीक्षा केंद्र पर कक्षा दसवीं का मराठी का पर्चा सीधे वॉट्सएप पर वायरल हो गया। जिससे मुख्यमंत्री के आदेश की तिलांजलि देने का काम दोनों परीक्षा केंद्र पर हुआ।
महागांव तहसील में कक्षा दसवीं का परीक्षा केंद्र रहने वाले कोठारी के आदर्श विद्यालय में शुक्रवार को मराठी का पेपर शुरू होने के बाद कुछ मिनटों में पर्चा परीक्षा केंद्र के बाहर नागरिकों के वॉटसएप पर वायरल हो गया। इसके बाद पेपर फूट का पहला अंक शुरू हुआ। महागांव तहसील शिक्षा विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है और आज यह खुलासा हुआ कि वे कॉपी युक्त परीक्षा का समर्थन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने नकल करते पाए जाने वाले विद्यार्थियों तथा नकल को प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन कोठारी विद्यायल के परीक्षा केंद्र में पेपर लीक के लिए महागांव शिक्षा विभाग के गटशिक्षा अधिकारी, केंद्र संचालक तथा संस्था संचालक जिम्मेदार होने से उनके खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं, इस पर सवाल उठ रहे हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं नकल-मुक्त वातावरण में आयोजित की जाएं, नकल-मुक्त अभियान चलाया जाना चाहिए तथा नकल करते पाए जाने पर छात्रों को दंडित किया जाना चाहिए। इन्हें प्रोत्साहित करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन दोनों परीक्षा केंद्रों पर आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था। पेपर लीक की सूचना मिलने पर तहसीलदार अभय मस्के ने उक्त परीक्षा केंद्र का दौरा कर निरीक्षण किया।
महागांव शिक्षा विस्तार अधिकारी विजय बेतेवाड ने कहा कि कोठारी विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर मराठी पेपर का पर्चा लीक होना गंभीर बात है। इसीलिए केंद्र संचालक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। यहां के परीक्षा केंद्र पर केंद्र संचालक के रूप में श्याम तास्के की नियुक्ति की गई थीं। उनके कब्जे में ही परीक्षा पेपर थे। उन्होंने ने ही मराठी विषय का पेपर जनता में मोबाइल के जरिए शेयर कर अन्यों को उपलब्ध कराया।
महागांव तहसील के स्व. रामभाऊ कोसलगे माध्यमिक विद्यालय पोखरी में कक्षा दसवीं परीक्षा केंद्र पर पहले दिन ही मराठी विषय पेपर के लिए कॉपी पहुंचाने का काम किया गया। जिससे कॉपीमुक्त अभियान की धज्जियां उड गई हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
स्व. रामभाऊ कोसलगे माध्यमिक विद्यालय पोखरी (ई) के परिसर में पहले दिन ही परीक्षा हॉल पर कॉपी पहुंचाने के लिए खिडकियों के पास बाहरी युवकों की भीड़ उमड पडी थीं। परीक्षा केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे की सुविधाएं होने के बावजूद भी पोखरी (ई) के रामभाऊ कोसलगे माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर कॉपी मुक्त अभियान की धज्जियां उड़ीं।