Akot News In Hindi: अकोट तहसील के सतपुड़ा पर्वत की तलहटी में स्थित अकोली जहांगीर क्षेत्र के खेतों में इन दिनों जंगली सूअरों के झुंड किसानों की फसलों पर कहर बरपा रहे हैं। फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ ये वन्य प्राणी अब किसानों और खेत मजदूरों पर भी हमला कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
ताजा घटना में अकोली जहांगीर गांव की महिला अर्चना तायडे पर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में उनके पैर में गहरी चोट आई है, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अकोला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सतपुड़ा पर्वत की तलहटी से सटे खेतों में वन्यप्राणियों के झुंड बार-बार घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जंगली सूअरों द्वारा फसलें उजाड़ना तो आम हो गया है, लेकिन अब उनका सीधे लोगों पर हमला करना चिंता का विषय बन गया है।
सम्बंधित ख़बरें
विषय समितियों के कार्यालयों की भी बदलेगी सूरत, निगम सचिव ने जारी किए निर्देश, युद्ध स्तर पर तैयारियां
इंस्टाग्राम से धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश, पुलिस की सख्त कार्रवाई, युवक गिरफ्तार
खेल के बजाय आगजनी! गोविंदनगर बॉक्स क्रिकेट टर्फ में आग, चुनाव के बाद भी राजनीतिक द्वेष कायम
स्वच्छता, शौचालय और स्वास्थ्य पर रहेगी विशेष नज़र, प्रभाग 1 के नवनिर्वाचित नगरसेवकों का संकल्प
ये भी पढ़े: अकोला में बढ़ता धूल प्रदूषण बना स्वास्थ्य के लिए खतरा, मनपा और नागरिकों से संयुक्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का आरोप है कि
इससे पहले भी कई बार किसानों और मजदूरों पर वन्यप्राणियों ने हमला कर उन्हें घायल किया है। प्रशासन को बार-बार सूचना देने के बावजूद अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
