एकुर्ली फाटे पर कंटेनर ने कार को मारी टक्कर
Wardha News: तेज रफ्तार कंटेनर ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। यह दुर्घटना 4 नवंबर की रात लगभग 11 बजे धोत्रा चौराहा और अल्लीपुर के बीच स्थित एकुर्ली फाटे पर हुई। मृतकों में अलमडोह निवासी गौरव गावंडे (32), चानकी निवासी विशांत वैद्य (35) और अल्लीपुर निवासी वैभव शिवनकर (28) का समावेश है। वहीं अल्लीपुर निवासी भूषण शिवदास वडनेरकर (28) गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार सावंगी के एक अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलमडोह निवासी गौरव गावंडे मुंबई से वर्धा आया था। उसे लेने के लिए भूषण वडनेरकर अपनी कार (क्रमांक MH 49 U 0275) लेकर धोत्रा चौराहा पहुंचा था। गौरव के साथ उसके मित्र विशांत वैद्य और वैभव शिवनकर भी मौजूद थे। तीनों को लेकर भूषण कार से अल्लीपुर के लिए निकल पड़ा। रास्ते में एकुर्ली फाटे के पास अल्लीपुर दिशा से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक MH 32 AK 6111) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद घायल भूषण ने किसी तरह अपने पिता को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही शिवदास वडनेरकर अपने पुत्र मयूर के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित थे।
घटनास्थल पर ही गौरव और विशांत की मौत हो चुकी थी। मयूर ने अपने भाई भूषण और वैभव को कार से बाहर निकालकर सावंगी के अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान वैभव ने भी दम तोड़ दिया। भूषण के सीने, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, और उसका उपचार जारी है।
ये भी पढ़े: खेसारी लाल यादव के महाराष्ट्र वाले बंगले पर चलेगा बुलडोजर? नगर निगम ने भेजा नोटिस
घटना की जानकारी मिलते ही अल्लीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को मार्ग से हटाया गया। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मारे गए दो युवक पेशे से फोटोग्राफर बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक दुर्घटना के बाद पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई है।