वर्धा न्यूज
Wardha News: जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्धा पुलिस ने वर्ष 2025 में सख्त रुख अपनाया है। बार-बार चेतावनी के बावजूद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आरोपियों पर एमपीडीए (MPDA), तड़ीपारी और अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।
पुलिस विभाग के अनुसार, जनवरी से नवंबर तक 11 महीनों में 28 मामलों में 73 आरोपियों को जिले से तड़ीपार किया गया है। इसके अलावा, एमपीडीए के 18 प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद संबंधित आरोपियों को स्थानबद्ध किया गया। पुलिस का मानना है कि इन कार्रवाइयों से अपराधों पर नियंत्रण और कानून का डर कायम करने में मदद मिली है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस साल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर ईव पर वर्धा पुलिस हाई अलर्ट; हुड़दंग, नशे और अवैध शराब पर सख्ती
पुलिस ने बताया कि तड़ीपार किए जाने के बावजूद कुछ आरोपी प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाए गए। ऐसे मामलों में धारा 142 मकोका के तहत सख्त कार्रवाई की गई। नवंबर अंत तक 84 आरोपियों पर आदेश उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही कठोर नीति जारी रहेगी, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।