प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Wardha News: नववर्ष के स्वागत को लेकर जिले में बढ़ते उत्साह के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वर्धा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। 31 दिसंबर की रात किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिले के सभी 19 पुलिस थाना क्षेत्रों में कड़ा बंदोबस्त तैनात किया जाएगा। पुलिस हुड़दंगियों, नशे में वाहन चलाने वालों और झगड़ा-फसाद करने वालों पर पैनी नजर रखेगी।
पुलिस प्रशासन को आशंका है कि न्यू ईयर ईव के दौरान बाहरी जिलों और राज्यों से अवैध रूप से शराब की तस्करी हो सकती है। इसे रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर 10 चेकपोस्ट लगाए जा रहे हैं, जहां हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने और नियमित पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं।
31 दिसंबर की सुबह से ही ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच शुरू कर दी जाएगी। रात के समय जिले के होटल, रिसॉर्ट और लॉज में पुलिस टीमें निरीक्षण करेंगी, ताकि कोई भी नियम उल्लंघन न हो।
पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए
14 पुलिस निरीक्षक, 73 एपीआई/पीएसआई, 576 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी, क्यूआरटी, स्ट्राइकिंग फोर्स, एलआईयू, एटीबी और एलसीबी की टीमें तैनात रहेंगी। इसके अलावा लगातार गश्त भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: टिकट मिले या न मिले, मैदान नहीं छोड़ेंगे; Pimpri Chinchwad Election में कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर
न्यू ईयर ईव को देखते हुए जिले की सीमाओं पर विशेष चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिनमें सिंदी, आर्वी, आष्टी, समुद्रपुर, देवली, पुलगांव, अल्लीपुर और तलेगांव क्षेत्र शामिल हैं। इन चेकपोस्टों पर एएसआई और पुलिसकर्मियों की विशेष टीम तैनात रहेगी, जो हर वाहन की बारीकी से जांच करेगी। पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, संयम और कानून का पालन करते हुए नववर्ष का स्वागत करें।