वर्धा पुलिस (फोटो नवभारत)
Wardha Navratri Utsav News: वर्धा शहर में नवरात्रोत्सव का उत्साह चरम पर है और देवी भक्तों की भारी भीड़ से वर्धा शहर गूंज रहा है। हर चौक-चौराहे पर देवी मंडप, लंगर और महाप्रसाद का आयोजन हो रहा है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए वर्धा पहुंच रहे हैं।
इस बढ़ती भीड़ और यातायात जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने सख्त और सुव्यवस्थित बंदोबस्त किया है। कुछ मार्गों का परिवहन बंद कर दिया गया है। शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
इसके लिए ट्रैफिक पॉइंट्स पर अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जैसे कि जुनापानी चौक, धूनीवाले बाबा मठ, उड़ान पुल और आरती चौक पर फिक्स पाइंट रखे गए है।
1 अक्टूबर से देवी विसर्जन कार्यक्रम शुरू होगा। इस दिन दोपहर 4 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों की भी विसर्जन मार्ग पर आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। बजाज चौक से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।
परिवहन के लिए वाहन धारक बजाज चौक से पोस्ट ऑफिस होते हुए जेल रोड, आदित्य मेडिकल रोड का उपयोग कर सकते है़ं मुख्य विसर्जन मार्ग बजाज चौक, निर्मल बेकरी चौक, सोशालिस्ट चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, आरती चौक से पवनार विसर्जन स्थल तक रहेगा। इस मार्ग पर लंगर, महाप्रसाद और भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:- नागपुर स्नातक सीट पर चुनाव के लिए मतदाता पंजीयन शुरू, 30 दिसंबर को जारी होगी फाइनल लिस्ट
यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल ने नागरिकों से अपील की है कि वे बजाज चौक, एसटी बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौक, आरती चौक व अन्य बाहरी वैकल्पिक मार्गों का विसर्जन के दिन उपयोग करें। साथ ही यातायात पुलिस का सहयोग करें, जिससे उत्सव शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
साथ ही विसर्जन मार्ग पर भारी वाहन न लाएं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करें। भीड़ में आभूषण, पर्स और मोबाइल का उपयोग सावधानी से करें। किसी भी समस्या की स्थिति में टोल-फ्री नंबर 112 पर तुरंत संपर्क करें।