प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Wardha Municipal Council: हाल ही में नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में सफाई अभियान चलाया गया। लेकिन इस दौरान नगराध्यक्ष, मुख्याधिकारी व सभी पदाधिकारी नगरसेवकों द्वारा स्वयं हाथ में झाडू लेकर विविध मागों का कचरा साफ किया। लेकिन हालात पुनः जैसे थे हो गए है। चौराहों पर कुछ लोगों द्वारा कचरा फेंकना निरंतर शुरू है।
जिससे शहर में सफाई रखना चुनौती साबित हो रहा है, दंडात्मक कार्रवाई कर उपाययोजना करने की मांग की जा रही है। शहर के प्रमुख मार्गों सहीत वार्डों में नियमित सफाई की ओर नगर परिषद द्वारा विविध उपाययोजना निरंतर रूप से शुरू है, प्रशासन द्वारा एकतर्फी उपाययोजना करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा।
इस बात को जानकर हाल ही में नगर परिषद प्रशासन द्वारा नागरिकों के सहभाग से सफाई अभियान चलाया, नगराध्यक्ष, मुख्याधिकारी समेत सभी नगरसेवक पदाधिकारियों ने गत 5 दिनों तक सड़कों पर सफाई की, नागरिकों को परिसर स्वच्छ रखने के दृष्टिकोण से उपाययोजना करने का आहवान किया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए थे।
लेकिन कुछ चौराहों पर लोगों द्वारा खुले में कचरा फेंकना बंद नहीं हो रहा है। मेन रोड स्थित पुलिस थाना परिसर, सोशालिस्ट चौक, धंतोली चौक, आर्वी स्टैंड परिसर, महादेवपुरा, महिला आश्रम बुनियादी स्कूल, एमगिरी कार्यालय के समक्ष आदि कुछ चौराहों पर कचरे के भारी ढेर लगे हुए थे, जिससे उपाययोजना की ओर ध्यान देने की मांग की जा रही है।
शहर की जादातर जनता जागरूक होकर सफाई के लिए प्रतिसाद दे रही है। लेकिन कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर कचरा फेंकना बंद नहीं कर रहे है। जिससे विवाद की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:-पांच दिवसीय कार्यसप्ताह की मांग पर बैंक हड़ताल, वर्धा में कामकाज ठप; आम नागरिक परेशान
बैचलर रोड पर महिला आश्रम बुनियादी स्कूल के पास तार का कंपाउंड लगा एक प्लाट है, जहां बड़े पैमाने पर कचरा लाकर फेंका जा रहा है। उसी प्रकार मगनवाडी स्थित एमगिरी का मुख्य गेट परिसर स्थित खुला प्लाट, चंतोली चौक, रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्थानक परिसर, महादेवपुरा, सोशालिस्ट चौक, शहर पुलिस थाने के सामने का परिसर आदि जगह समस्या गभीर बनी हुई है।