वर्धा न्यूज
Tiger Sighting on Thaar Road: वर्धा जिले के कारंजा-घाड़गे और आष्टी क्षेत्र में इन दिनों वन्यजीवों की सक्रियता ने आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी हैरत में डाल दिया है। ताजा मामला आष्टी से थार मार्ग का है, जहां गश्त (पेट्रोलिंग) पर निकले आष्टी पुलिस स्टेशन के थानेदार राजेश जोशी का रास्ता एक बाघिन ने अपने तीन शावकों के साथ करीब आधे घंटे तक रोक लिया।
घटना रात के समय की है जब थानेदार राजेश जोशी अपनी टीम के साथ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पेट्रोलिंग पर निकले थे। तभी अचानक आष्टी-थार मार्ग के बीचों-बीच एक विशालकाय बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर आ गई। बाघिन सड़क पर इस तरह जम गई कि पुलिस का वाहन आगे नहीं बढ़ पाया। सुरक्षा और वन्यजीवों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीम ने वाहन को वहीं रोक दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और वाहन में सवार पुलिसकर्मियों के अनुसार, बाघिन काफी देर तक बेखौफ होकर सड़क पर चहलकदमी करती रही। लगभग 30 मिनट तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इसके बाद बाघिन अपने शावकों को लेकर सुरक्षित जंगल की ओर रवाना हुई, तब जाकर मार्ग बहाल हो सका। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे लोग कौतूहल और डर के साथ देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वर्धा में खाने के बिल पर विवाद, होटल में खूनी संघर्ष, युवती समेत 7 लोगों ने मालिक और वेटर को पीटा
इस घटना के बाद आसपास के गांवों में डर का माहौल बना हुआ है। थानेदार राजेश जोशी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने रास्ता साफ होने का इंतजार किया। स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में बाघिन और उसके शावकों की मौजूदगी को देखते हुए तत्काल सुरक्षा उपाय किए जाएं और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना या मानव-वन्यजीव संघर्ष को टाला जा सके।