Ramdas Tadas: वर्धा के अल्लीपुर (सोर्सः सोशल मीडिया)
Wardha Wrestling News: अल्लीपुर में आयोजित महिला एवं पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराष्ट्र कुस्तीगीर संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रामदास तडस की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब गांवों के मेलों में कबड्डी, कुश्ती और अन्य मिट्टी से जुड़े पारंपरिक खेलों की स्पर्धाएं आयोजित होती थीं। यदि ग्रामीण खेलों को पुनः अच्छे दिन देने हैं, तो गांव-गांव में मिट्टी से जुड़े खेलों को बढ़ावा देना होगा।
कुश्तीगीर संघ अध्यक्ष रामदास तडस ने कहा कि शंकरपट में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कर कुश्ती को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए वे आयोजकों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभा को पहचानते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने खेलों के लिए नए दिशा-निर्देश अपनाए हैं, जिससे खेल जगत में सकारात्मक बदलाव दिखाई देने लगा है। इससे ग्रामीण खेलों का महत्व लगातार बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे, वर्धा कुस्तीगीर संघ के अध्यक्ष मदनसिंह चावरे, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नाना ढगे, पूर्व सदस्य अशोक सुपारे और वामनराव खोडे उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शंकरपट व्यवस्थापन समिति के श्रीराम साखरकर, गोपाल मेघरे, गोपाल गिरडे तथा वर्धा जिला कुस्तीगीर तालिम संघ के सभी सदस्यों ने विशेष परिश्रम किया। प्रतियोगिता के आयोजन में धनराज घुसे, उमेश बेलखेडे, विनोदभाऊ ठाकरे, प्रल्हाद चांभारे, अरुण वरणे, मधुकर महाजन, प्रवीण देशमुख, शंकर कामडी, रविंद्र वानी, चंद्रशेखर चांभारे, अशोक सुरकार, किरण ढगे सहित अनेक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़े: BMC चुनाव में ‘पाडू’ मशीन पर मचा बवाल: राज ठाकरे ने उठाए सवाल, कमिश्नर ने दी सफाई; जानें क्या है यह?
महिला एवं पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 40, 46, 52, 58, 63, 70 और खुले वजन वर्गों में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के पुणे, वर्धा, अमरावती, चंद्रपुर, यवतमाल, वाशिम, सोलापुर और भंडारा सहित विभिन्न जिलों से 150 से अधिक महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया है। अल्लीपुर शंकरपट व्यवस्थापन समिति की ओर से विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।