वर्धा में मनाया गया राजस्व दिवस (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha News: राजस्व विभाग पर जिले के प्रशासन और प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी है। नागरिकों को सेवा देने का यह अवसर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के माध्यम से प्राप्त हुआ है। इस अवसर का उपयोग करते हुए कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को दूर कर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करें, ऐसा आवाहन महाराष्ट्र के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने किया। वे जिला अधिकारी कार्यालय के नियोजन सभागार में आयोजित राजस्व दिवस के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वान्मथी सी., अपर जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले, उपजिलाधिकारी श्रीपती मोरे, उपजिलाधिकारी (निर्वाचन) अनिल गावित, तहसीलदार व अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। डॉ. भोयर ने कहा कि वर्धा जिले की पहचान ‘गांधी जिला’ के रूप में विश्वभर में है। अब इस जिले को एक आदर्श (रोल मॉडल) के रूप में पहचान दिलाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध, पारदर्शी और तेज़ गति से कार्य करें।
उन्होंने आत्महत्या प्रभावित जिले की छवि को सुधारने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। पालकमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार हमेशा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खड़ी है। कोतवालों का मानधन ₹5,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने का निर्णय सरकार ने पहले ही लिया है।उन्होंने पदोन्नति, तलाठी कार्यालय और अन्य मांगों पर मंत्रालय स्तर पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने अपने भाषण में कहा कि राजस्व विभाग को अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं। जिले ने राजस्व वसूली में सराहनीय कार्य किया है।
ये भी पढ़े: Gondia News: मुझ पर लगे आरोप निराधार, सरपंच हर्ष मोदी ने किया मानहानि का दावा
नागरिकों की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है और इस कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए, विशेष रूप से किसानों से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और त्वरित कार्य आवश्यक है। प्रमुख योजनाओं का वितरण इस अवसर पर वनाधिकार पट्टे, नजूल भूखंड, जाति प्रमाणपत्र तथा ‘जिवंत सातबारा’ अभियान के अंतर्गत लाभार्थियों को दस्तावेज़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का प्रास्ताविक उपजिलाधिकारी श्रीपती मोरे ने किया, संचालन मारोती जायभाये ने तथा आभार प्रदर्शन नायब तहसीलदार अतुल रासपायले ने किया।
उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान राजस्व दिवस के अवसर पर पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया। जिनमें उपविभागीय अधिकारी दीपक कारंडे, तहसीलदार योगेश शिंदे, उपअधीक्षक सुनिल बन, सहाय्यक उमेश ठाकरे, निबंधक अनंत अरमरकर, नायब तहसीलदार संजय काटपाताळ, लघुलेखक अनिल अवताडे, सहायक राजस्व अधिकारी विजया फटींग, मंडल अधिकारी विजयकुमार घोडे, तलाठी मंगेश ठुमके, सोनू घुबडे, वाहन चालक अनंत गंधे, शिपाई प्रविण कळमकर, रागीनी आडे, पुलिस पाटिल पल्लवी आमझरे व अन्य कर्मचारियों का समावेश रहा।