भिडी अतिक्रमण (सौजन्य-नवभारत)
Wardha News: बुटीबोरी-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग 361 पर भिडी के सर्विस रोड पर व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। इसके बावजूद बढ़ते अतिक्रमण पर सवाल उपस्थित किए जा रहे थे। अंतत: शुक्रवार 30 को महामार्ग के सर्विस रोड का अतिक्रमण हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी।
बुटीबोरी-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 361 यह ट्रैफिक के मामले में अत्यंत व्यस्त है। देवली के सामने भिडी गांव में व्यवसायियों ने दोनों छोर से महामार्ग के सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी वजह से अवागमन करने में दिक्कतें आ रही थी। भिडी के पास आएं दिन दुर्घटनाएं घट रही थी। कुछ लोगों को जिसमें अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
संबंधित अतिक्रमणधारकों को महामार्ग प्राधिकरण की ओर से नोटिस भी जारी किए गए थे। लेकिन जिसकी ओर पूर्णत: अनदेखी की जा रही थी। बस स्थानक परिसर में अतिक्रमण की वजह से गुजरना कठिन हो गया था। जिसकी वजह से लोगों में विवाद भी हो रहे थे। अंतत: शिकायते बढ़ने से राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम आरंभ कर दी।
यह भी पढ़ें – सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण पर शरद पवार का आया बयान, NCP विलय पर अजित का जिक्र कर कही बड़ी बात
इसके बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी। पुलिस की मध्यस्थता के बाद व्यवसायियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू किया। कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ, थानेदार, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, भिडी बिट के पुलिस पटेल आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय महामार्ग 361 वर्धा, देवली, सेलू इन शहरों के साथ ही विविध गावों के पास से गुजरता है़ महामार्ग पर अनेक जगह अतिक्रमण बढ़ गया है। जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा भिडी के तर्ज पर महामार्ग के अन्य जगहों का भी अतिक्रमण हटाएं, ऐसी मांग की जा रही है।