गोसीखुर्द के पूरे 33 गेट खोले (सौजन्य-नवभारत)
नागपुर: विदर्भ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इस वजह से अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं। एक ओर जहां गड़चिरोली की 16 सड़कें बंद हो चुकी है, वहीं भंडारा में वैनगंगा नदी में बाढ़ आई है। इस वजह से गोसीखुर्द बांध के पूरे 33 गेट खोल दिए गए हैं।
गड़चिरोली जिले में बारिश ने सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। उत्तर गड़चिरोली के देसाईगंज उपखंड में बारिश का सबसे ज्यादा असर हुआ है। अधिकांश नदियां बाढ़ के पानी में बह रही हैं और चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं और नदियों के किनारे बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।
जिले में जारी भारी बारिश के साथ ही गोसेखुर्द बांध से वैनगंगा नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इस संदर्भ में जिला कलेक्टर अविश्यंत पंडा ने नागरिकों से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की अपील की है।
8 जुलाई को मौसम विभाग ने गोंदिया जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया गया था। गोंदिया जिले में भारी बारिश हुई है। इसके कारण जिले में कुल औसत 110.6 मिमी (अत्यधिक वर्षा) दर्ज की गई है। सालेकसा तहसील के पुजारीटोला बांध के गेट खोले गए।
मंगलवार की दोपहर 12.00 बजे मध्यप्रदेश के शिवनी जिले में संजय सरोवर बांध के 02 गेट 01 मीटर यानी 3 फीट की ऊंचाई पर खोल दिए गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी वैनगंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई।
जिले में लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश शुरू है। इससे जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी तट पर बसे गांव व इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले चौबीस घंटे में औसतन 38.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में दो राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई। इसी बीच गाज गिरने से एक गाय की मौत होने की जानकारी है।
नरखेड़ तहसील में जारी बारिश ने खेत खलिहान, नदी और नालों को चार्ज कर दिया है। जहां खेतों में जमे पानी ने तालाब का स्वरूप ले लिया है। वहीं, शहर में हर रास्ते, हर चौराहे बारिश के पानी में डूबे नजर आ रहे है। सोमवार को जाम नदी में पहली बार बाढ़ जैसे स्थिति देखने को मिली। परंतु, सुबह तक नदी का पानी कम हो गया था, लेकिन शाम को फिर बारिश शुरू हो गई और सब तरफ पानी-पानी नजर आने लगा। किसानों में खुशी का माहौल शहर सहित तहसील में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
Monsoon: नागपुर में ऑरेंज अलर्ट, ड्रेनेज सिस्टम फेल, बारिश का बैकलॉग हुआ पूरा
पिछले दो दिनों से बारिश कही धीमी तो कहीं जोरों से हो रही है। बारिश के चलते सभी ओर खुशी का माहौल दिख रहा है। तो वहीं कुछ भागों में जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है। इस बारिश के चलते क्षेत्र में 90 फीसदी बुआई होने संभावना है। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने पर सभी नागरिक खासतौर पर किसान चिंतित दिख रहे थे, लेकिन दो दिनों से बारिश होने के कारण किसान, दुकानदार, मजदूरों एवं नागरिकों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।