फाइल फाेटो (सोर्स: सोशल मीडिया)
वर्धा: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे द्वारा महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता (महा टीईटी) परीक्षा 10 नवंबर को हुई। इसके लिए वर्धा शहर के 8 केंद्रों पर कुल 3 हजार 595 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था। इसमें 3 हजार 415 लोगों ने परीक्षा दी तथा 180 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का बंदोबस्त रखा गया था। कक्षा पहली से पांचवीं तथा कक्षा छठवीं से आठवीं के लिए सभी प्रबंधन, सभी परीक्षा मंडल, सभी माध्यम अनुदानित, बिना अनुदानित, कायम बिना अनुदानित आदि स्कूलों में शिक्षा सेवक, शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को प्रथमत: टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
सरकार ने महाराष्ट्र राज्य परीक्षा, पुणे कार्यालय पर महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है़ 10 नवंबर की सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहला पर्चा हल किया गया। इसमें 1544 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था। इनमें से 1462 लोगों ने परीक्षा दी व 82 लोग अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे चरण का पर्चा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक लिया गया। इसमें 2051 परीक्षार्थियो का पंजीयन हुआ था। इनमें से 1953 लोगों ने पर्चा हल किया व 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– अजित पवार को महायुति में शामिल करने को लेकर भाजपा महासचिव का बड़ा खुलासा, जानिए क्या बोले विनोद तावडे
वर्धा शहर के न्यू इंग्लिश हाईस्कूल, सुशील हिमतसिंहका विद्यालय, केसरीमल कन्या विद्यालय, अग्रगामी हाईस्कूल, भारत ज्ञान मंदिरम, जेबी सायन्स कालेज, रत्नीबाई विद्यालय, न्यू आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कालेज आदि 8 केंद्र पर परीक्षा ली गई। किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न घटे इस दृष्टि से जरुरी उपाययोजना की गई थी।
केंद्रों पर ध्यान रखने के लिए 2 जोनल अधिकारी, 8 सहायक पर्यवेक्षक, 8 केंद्र संचालक व प्रत्येक 5 कक्ष के लिए 1 समन्वयक नियुक्त किया गया था। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से नजर रखी गई थी। केंद्र पर परीक्षार्थियों का बायोमैट्रीक वेरिफिकेशन व फेस रेकग्निशन किया गया। माध्यमिक शिक्षाधिकारी मनिषा भडंग, प्राथमिक शिक्षाधिकारी डॉ. नीतू गावंडे, योजना अधिकारी उत्तम खरात के नेतृत्व में विशेष दस्ते ने विविध केंद्र पर भेंट देकर औचक निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें:– MNS के समर्थन से बनेगी महाराष्ट्र में सरकार, राज ठाकरे ने बीजेपी का किया सपोर्ट, कही बड़ी बात