वर्धा. गत 2 दिन बीएसएनएल की मोबाईल नेटवर्क बंद हो गया था. जिससे हजारों ग्राहकों के फोन बंद पड गए थे. बीएसएनएल में शिकायत लेने के लिए कोई भी नहीं था. जिससे रोषव्याप्त ग्राहकों ने बीएसएनएल कार्यालय में दस्तक देकर रोष व्यक्त किया. हालाकि, इसके कुछ ही देर बाद बीएसएनएल का नेटवर्क आ जाने से मोबाईल शुरू हो गए. समस्या दूर होने से ग्राहक शांत हुए.
आधुनिक दौर में बिना मोबाईल के लोगों के दैनिक कामकाज पूर्ण नहीं हो सकता. किंतु, सरकार की बीएसएनएल फोन, मोबाईल व इंटरनेट सर्वीस इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. मोबाईल का नेटवर्क अचानक कुछ घंटों के लिए बंद हो जाता है. यह समस्या कुछ महिनों से निरंतर आ रही है. बिते 2 दिन से बीएसएनएल का नेटवर्क पूर्णत: बंद पड गया था. जिससे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पडा. शहर समेत जिले में बीएसएनएल के हजारों ग्राहक है.
कई व्यापारियों के बीएसएनएल के पुराने नंबर ग्राहकी के लिए उपयोग में लाएं जाते है. लेकिन बार बार बीएसएनएल का नेटवर्क बंद होने के कारण समस्या आ रही है. सोमवार को शहर के व्यापारियों ने बीएसएनएल कार्यालय पर दस्तक देकर रोष व्यक्त किया. किंतु, इसके बाद कुछ ही देर में नेटवर्क वापस आ जाने से व्यापारी वापस लौट गए. लेकिन बार बार समस्या नहीं आनी चाहिए, अन्यथा ग्राहक मंच में शिकायत करेंगे, ऐसी चेतावनी संबंधित बीएसएनएल के अधिकारियों को व्यापारियों द्वारा दी गई.