जिला कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद भाजपा नेता (फोटो नवभारत)
BJP Wardha Meeting: वर्धा आगामी जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी वर्धा जिला की कार्यकारिणी बैठक स्थानीय हेरिटेज हॉल में हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा तय की गई और आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों के लिए रणनीति बनाई गई।
बैठक में वर्धा के पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर, विदर्भ के संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर, जिलाध्यक्ष संजय गाते, विधायक दादाराव केचे, विधायक सुमित वानखेड़े, विधायक राजेश बकाने, सेवा पखवाड़ा के विदर्भ संयोजक धर्मपाल मेश्राम, पूर्व सांसद रामदास तडस, सुरेश वाघमारे, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, जिला महामंत्री कमलाकर निंबोरकर, अर्चना वानखेड़े, सरिता गाखरे समेत जिले के करीब 650 प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी और ‘विकसित भारत’ प्रदर्शनी जैसे विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
बैठक में दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें मराठा व ओबीसी समाज के आरक्षण को लेकर विधायक सुमित वानखेड़े ने प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरक्षण संबंधी प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हर बार भाजपा सरकार आने पर विपक्ष आरक्षण के मुद्दे पर समाज में भ्रम फैलाता है, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मराठा आरक्षण के मुद्दे को अच्छी तरह से संभाला। इस प्रस्ताव को विधायक दादाराव केचे और राजेश बकाने ने अनुमोदन किया।
पूर्व सांसद रामदास तडस ने पालकमंत्री पंकज भोयर और सभी विधायकों के प्रयासों की सराहना करते हुए दूसरा प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव का अनुमोदन पूर्व सांसद सुरेश वाघमारे और जिलाध्यक्ष सरिता गाखरे ने किया।
यह भी पढ़ें:- शालार्थ ID घोटाला: आरोपी को ही सौंप दी विभागीय जांच, हाई कोर्ट की शरण में पहुंचे 30 शिक्षक
सेवा पखवाड़ा की विस्तृत जानकारी विदर्भ संयोजक धर्मपाल मेश्राम और जिला संयोजक सुनील गफाट ने दी। वहीं, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले ने आगामी पदवीधर चुनाव के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं के पंजीकरण का आग्रह किया।
पालकमंत्री पंकज भोयर ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए पूरी ताकत से जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता मिली, उसी प्रकार स्थानीय निकाय चुनावों में भी 100% भाजपा लक्ष्य होना चाहिए। जिलाध्यक्ष संजय गाते ने जानकारी दी कि जिले के सभी 1342 बूथों पर कार्यकारिणी गठित हो चुकी है और मंडल स्तर पर मोर्चा व आघाड़ियों की कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना वानखेड़े ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान स्वदेशी आंदोलन को नई गति प्रदान करेगा। कार्यकारिणी के समापन अवसर पर विदर्भ के संगठन मंत्री डॉ. उपेंद्र कोठेकर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
आज तक की सभी सफलताओं का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलाकर निंबोरकर ने किया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।