पटाखों की दुकान (सौजन्य-नवभारत)
Wardha Latest News: आज से दीपावली का पर्व शुरू होगा। ऐसे में शहर में दिपावली को लेकर तैयारियां चल रही है। दिवाली पर लोग पटाखों की जमकर खरीदारी करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पटाखा विक्रेता शहर में जगह-जगह पटाखों की दुकानें लगाते हैं। इसी तर्ज पर शहर के न्यू इंग्लिश स्कूल मार्ग पर हर साल की तरह इस बार भी पटाखों की दुकाने लगनी शुरू हो गई है।
परंतु उक्त दुकानें बिना किसी अनुमति के लगने की गंभीर बात सामने आयी है। इस मार्ग पर कान्वेंट, स्कूल, कनिष्ठ महाविद्यालय व दुकानें हैं। पटाखों की दुकानों से किसी भी समय अनहोनी का डर लगा रहता है। इस ओर नगर परिषद प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देने की मांग हो रही है। हर साल जिले में पटाखा विक्रेताओं की संख्या बढ़ते जा रही है। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी लाइसेन्स के पटाखों की बिक्री कर रहे हैं।
सरकार व प्रशासन ने किराना दुकान सहित अन्य किसी प्रतिष्ठान में ज्वलनशील पटाखें बिक्री पर रोक लगायी है। बावजूद इसके अनेक लोग अपनी दुकानों के सामने पटाखों के काउन्टर लगा देते हैं। इस पर प्रशासन की पूर्णतः अनदेखी हो रही है। दूसरी ओर शहर का न्यू इंग्लिश स्कूल का क्षेत्र संवेदनशील कहा जाता है। इसे साइलेन्ट जोन भी घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें – Wardha: निर्माणाधीन पुल का काम अटका, काम शुरू करवाने के लिए विधायक से लगाई गुहार
इस मार्ग पर पटाखों की दुकानें लगाने की कोई अनुमति नहीं है। पटाखा विक्रेताओं के लिए प्रशासन ने विकल्प के तौर पर दूसरी जगह दी है। परंतू संबंधित विक्रेता हर साल उसी मार्ग पर पटाखों की दुकानें लगाते हैं। पटाखों की दुकानें लगाने के लिए नियमानुसार नगर परिषद प्रशासन से आवेदन करना जरूरी है। परंतु न्यू इंग्लिश मार्ग पर जिन लोगों ने अपनी दुकानें लगाई हैं, उनमें से किसी ने भी नगर परिषद की ओर आवेदन न करने की गंभीर बात उजागर हुई है। बिना अनुमति यह दूकानें लगाई जा रही है।
न्यू इंग्लिश स्कूल के मार्ग पर पटाखों की जो दुकानें लगी है, इस संदर्भ में नगर पालिका प्रशासन ने किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी है। नाहीं हमें को आवेदन मिले है। वरिष्ठों के निर्देश पर करीब 25 दुकानों को नोटिस जारी किया जाएगा। समय आने पर संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएंगी – अशोक लोखंडे, दमकल विभाग, नगर परिषद