एक्सिस बैंक लोन फ्रॉड मामला (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha Crime: एक्सिस बैंक की वर्धा शाखा में सामने आए लोन फ्रॉड का मामला सिर्फ वर्धा तक सीमित नहीं है, बल्कि विदर्भ के कई जिलों में इस प्रकार की धोखाधड़ी होने की जानकारी सामने आई है। इस पूरे मामले का मुख्य सूत्रधार अमरावती निवासी अनंता इंगले एवं अनुप बन्सोड को बताया गया है। हाल ही में वर्धा आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने इंगले के अमरावती स्थित मकान पर छापा मारा, जहां से एक लग्जरी कार, मोबाइल फोन, कुछ फर्जी स्टांप एवं दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वर्धा पुलिस अनंता इंगले और अनुप बन्सोड दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार अनंता इंगले इस पूरे फर्जीवाड़े का मुख्य मास्टरमाइंड है, जबकि अनुप बन्सोड फर्जी स्टांप, दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट आदि तैयार करने में माहिर बताया गया है। इनके लिए कमलेश धोटे और रविंद्र गोमासे एजेंट के रूप में कार्य करते थे। वर्तमान में रविंद्र और कमलेश को पीसीआर रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। दूसरी ओर जीएस फाईनान्स कंपनी फ्रॉड प्रकरण में लिफ्त स्वाती मगर व गजानन सातव को भी पीसीआर के बाद जेल रवाना किया है़। ईओडब्ल्यू की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
इसी आधार पर हाल ही में एक टीम अमरावती स्थित अनंता इंगले के घर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां मकान के सामने खड़ी एक लग्जरी कार क्रं। एमएच 01 डीई 7500 जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है, जब्त की गई। इसके अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। कार से कुछ बैंकों के फर्जी स्टांप, दस्तावेज एवं अन्य सामग्री मिली है़ इससे पहले अनुप बन्सोड के मकान से भी 32 प्रकार का मुद्देमाल जब्त किया गया था। फिलहाल दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हैं।
ये भी पढ़े: इंजीनियरिंग में लड़कियों की बढ़ी हिस्सेदारी, गत वर्ष की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा प्रवेश
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अनंता इंगले के घर से जब्त मोबाइल की प्रारंभिक जांच में एक्सिस बैंक से आए कुछ मैसेज मिले हैं। इस पूरे फर्जीवाड़े में बैंक के कुछ कर्मचारियों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। विस्तृत जांच के बाद और भी गंभीर खुलासे होने की संभावना है। इस प्रकरण की आगे की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पीएसआई जी.एस. मुदमाली व उनकी टीम कर रही है।