वर्धा न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Wardha News In Hindi: तहसील के विजयगोपाल स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में मंगलवार, 9 सितंबर को अभिभावक व विद्यार्थियों ने ठिया आंदोलन शुरू किया। स्कूल के चारों शिक्षकों का तबादला कर दिया गया। जबकि उनकी जगह पर नए शिक्षक नियुक्त न होने से रोष व्यक्त करते हुए अभिभावकों ने सोमवार को ही स्कूल को ताला जड़ दिया था।
बता दें कि, उपरोक्त स्कूल में कक्षा 1 से 4 थी तक कुल 130 विद्यार्थी संख्या है़ उन्हें पढ़ाने के लिए पांच शिक्षक है। परंतु इनमें से चार शिक्षकों का ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत तबादला कर दिया गया़ इसकी सूचना सोमवार को प्राप्त हुई़ परंतु तबादला हुए शिक्षकों के बदले नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पायी। शैक्षणिक सत्र आरंभ होने के दो माह बाद यह तबादला होने से विद्यार्थी व अभिभावक परेशान हो गए हैं।
साथ ही तुरंत स्कूल को नए शिक्षक देने की मांग के लिए स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने तीव्र भूमिका अपनायी। मंगलवार को स्कूल के सामने ठिया आंदोलन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष किरण ठाकरे गांव में पहुंचे। उन्होंने आंदोलन स्थल को भेंट देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। जब तक समस्या का हल नहीं निकलेगा तब तक ठिय्या आंदोलन शुरू रहेंगा, ऐसी चेतावनी दी गई।
ये भी पढ़ें :- वर्धा में महाविकास आघाड़ी और जनसंगठन सड़कों पर, विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के खिलाफ महाआंदोलन
आंदोलन से जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षण विभाग में खलबली मच गई़ तुरंत प्राथमिक के शिक्षणाधिकारी डॉ़ महेंद्र गजभिये ने आंदोलकों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया। साथ ही स्कूल में तुरंत दो नए शिक्षकों की नियुक्ति कर दी। जबकि अन्य दो शिक्षकों की नियुक्ति पर चर्चा चल रही है, ऐसी जानकारी डॉ़ गजभिये ने दी।