प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Hinganghat Blood Donation Camp: वर्धा जिले के हिंगनघाट में नारायण सेवा मित्र परिवार की ओर से 14 सितंबर को एक विशेष सामाजिक उपक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दिन भव्य रक्तदान शिविर और मेडिकल साहित्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम शहर के रत्न विद्या निकेतन और बन्सीलाल कटारिया हाईस्कूल में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा।
संस्था का कहना है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद मरीज का जीवन बचा सकता है। इसी संदेश के साथ अधिक से अधिक नागरिकों को इस शिविर में शामिल होने और रक्तदान करने का आह्वान किया गया है। इस दौरान जिला अस्पताल वर्धा, कस्तुरबा अस्पताल सेवाग्राम और लाइफलाइन ब्लड बैंक नागपुर की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी।
कार्यक्रम में मेडिकल साहित्य लोकार्पण समारोह भी आयोजित होगा। इसमें मेडिकल बेड, व्हीलचेयर और वॉकर जैसी आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्था का मानना है कि इस पहल से समाज के अनेक वंचित और जरूरतमंद लोगों को राहत और आधार मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- Viral Video: हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में ट्रक लूटते दिखे चोर, पीछे से आ रहे ट्रक वाले ने किया कुछ ऐसा
नारायण सेवा मित्र परिवार ने इससे पहले भी कई रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। संस्था का कहना है कि वह हमेशा सामाजिक उपक्रमों के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए कटिबद्ध रही है और आगे भी ऐसे उपक्रम निरंतर जारी रहेंगे।