समृद्धि महामार्ग पर हादसा (सौजन्य-नवभारत)
Samruddhi Mahamarg Accident: समृद्धि महामार्ग पर एक बार फिर भीषण हादसे की खबर सामने आई है। समृद्धि महामार्ग पर एक ट्रक और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चालक को नींद की झपकी लगने से अनियंत्रित ट्रक सामने चल रहे कन्टेनर से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक का चालक व क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गया।
यह हादसा 24 जुलाई की तड़के 4 बजे समृद्धि महामार्ग के चेनेज क्रमांक 36/900 नागपुर कॉरिडोर पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सय्यासराना निवासी सिबुलो पाल (22) यह नासिक से ट्रक क्रमांक यूपी 70 पीटी 1791 लेकर पटना जाने के लिए निकला था। ट्रक में फूलगोबी का माल भरा हुआ था।
नागपुर कॉरिडोर के चेनेज क्रमांक 36/900 समीप उसे नींद की झपकी लग गई और उसका नियंत्रण छूट गया। झपकी लगने से नियंत्रण छुटने के कारण ट्रक सामने चल रहे कंटेनर क्रमांक एमच 05 एफजे 0386 से जाकर टकराया। हादसा इतना भीषण था कि, ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इसमें चालक सिबुलो पाल व क्लीनर अनिल कुमार मुन्नालाल दोनों फंस गए। सूचना मिलते ही हाईवे का बचाव दल मौके पर पहुंचा। क्रेन व कटर मशीन की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। चालक सिबुलो पाल की हालत गंभीर बताई गई। दोनों को एम्बुलेंस से सावंगी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मौके पर हाईवे पुलिस के पीएसआई दिलीप थाटे, एमएसएफ स्टाफ, क्यूआरवी स्टाफ ने तुरंत पहुंच कर बचाव कार्य शुरु किया। इस प्रकरण में सेलू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – अब ‘समृद्धि’ की सुरंगों में मिलेगा सिग्नल, मोबाइल नेटवर्क के लिए MMRDC की नई योजना
यह पहला मामला नहीं है, जब समृद्धि महामार्ग पर भीषण हादसा हुआ हो। गनीमत की बात यह रही कि किसी की मौत नहीं हुई। पिछले महीने ही उद्घाटन किए गए समृद्धि महामार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चालक की मौत हो गई थी। इस हादसे में नासिक के उद्योगपति सुनील हेकरे की मौत हो गई थी, जबकि कार में मौजूद उनकी पत्नी और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, इस हादसे को लेकर सुनील हेकरे के परिजनों ने आरोप लगाया था कि यदि समय पर उपचार मिल जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।