समृद्धि महामार्ग (सौजन्य-एक्स)
नागपुर: समृद्धि हाईवे पर यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। चोरी की नीयत से अज्ञात लुटेरों द्वारा एक निजी ट्रैवल बस पर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में बस का चालक घायल हो गया है। यह घटना छत्रपति संभाजीनगर से नागपुर के बीच स्थित सुरंग क्षेत्र के आसपास की है।
इससे पहले भी इस मार्ग पर इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें वाहन रोककर यात्रियों को लूटने की कोशिशें की गई हैं। इन वारदातों से यह साफ होता जा रहा है कि लुटेरे पहले पत्थर फेंकते हैं, फिर वाहन रुकते ही हमला करते हैं। पिछले दो वर्षों में समृद्धि हाईवे पर लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें परिवारों से गहने, नकद और जरूरी सामान लूटा गया है।
कुछ मामलों में ट्रैवल बसों पर भी हमले हुए हैं। मौजूदा घटनाओं के चलते यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ है, विशेषकर रात के समय यात्रा करने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यात्रियों ने मांग की है कि रात के समय गश्त तेज की जाए, निगरानी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए और आपातकालीन सेवाओं को और प्रभावी बनाया जाए, ताकि समृद्धि हाईवे वास्तव में ‘सुरक्षित’ साबित हो सके।
अब ‘समृद्धि’ की सुरंगों में मिलेगा सिग्नल, मोबाइल नेटवर्क के लिए MMRDC की नई योजना
बता दें, कि इस समय प्रशासन सृद्धि हाईवे पर आ रही सिग्नल की दिक्कतों को सुलझाने में लगा हुआ है। ताकि जरूरत पड़ने पर सुरंगों से भी संपर्क किया जा सकें। अब तक समृद्धि हाईवे की सुरंगों में वाहन के प्रवेश करते ही मोबाइल नेटवर्क गायब हो जाता था। इस समस्या के बारे में कई यात्रियों ने सरकार से शिकायतें भी की थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल ने शाहपुर तालुका के समृद्धि हाईवे के सुरंगों वाले हिस्सों में, जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, वहां मोबाइल टावर लगाने का निर्णय लिया।