प्रतीकात्मक तस्वीर (डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय मंत्रियों में कुछ को कामयाबी मिली है, जबकि कुछ मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। नागपुर से केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी के हैवीवेट उम्मीदवार नितिन गडकरी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। इस सीट से उन्होंने इंडिया आघाडी की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को पराजित कर दिया है।
उत्तर मुंबई से गोयल बड़े मार्जिन से जीते
पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर मुंबई सीट से अपनी जीत का परचम लहराया है। यहां उन्होंने तीन लाख के बड़े मार्जिन से कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल को हराने में कामयाबी हासिल की है। अपनी जीत के बाद गोयल ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।
रत्नागिरी सिंधुदुर्ग में राणे की धमक कायम
रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे की धमक कायम है। इस सीट से उन्होंने उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के मौजूदा सांसद विनायक राउत को शिकस्त दी है। इस जीत के बाद राणे ने कहा कि कोंकण में पहली बार कमल खिला है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा।
भारती पवार को झटका
डिंडोरी लोकसभा सीट से केन्द्रीय मंत्री भारती पवार को झटका लगा है। इस सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के भास्कर भगारे चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।
रावसाहेब दानवे जालना से चुनाव हारे
जालना सीट से केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी रावसाहेब दानवे को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से कांग्रेस के कल्याण काले चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।
भिवंडी में कपिल पाटिल को भी शिकस्त
एक और केन्द्रीय मंत्री कपिल पाटिल को भी भिवंडी लोकसभा सीट पर शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस सीट से राकां शरदचंद्र पवार की पार्टी के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा चुनाव जीतने में सफल रहे।
चंद्रपुर से मुनगंटीवार हारे
महायुति सरकार में कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार चंद्रपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धानोरकर ने मात दी है। प्रतिभा, दिवंगत सांसद बालू धानोरकर की पत्नी हैं।