UBT नेता भास्कर जाधव (pic credit; social media)
Bhaskar Jadhav controversial statement: शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नेता और गुहागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भास्कर जाधव के एक बयान के बाद महाराष्ट्र का ब्राह्मण समाज आक्रामक हो गया है। ब्राह्मण समाज आपत्तिजनक बयान पर जाधव से माफी मांगने की मांग की है। दूसरी तरफ भास्कर जाधव ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है।
भास्कर जाधव ने कहा कि मैंने कहीं भी ब्राह्मण समाज के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। मेरे निशाना स्पष्ट रूप से गुहागर का ‘ब्राह्मण सहायक संघ’ था। पूरा ब्राह्मण समाज नहीं। फिर भी, उन्होंने समुदाय की ओर से विरोध पत्र दिया तो मैं माफी कैसे मांग सकता हूं?
विधायक भास्कर जाधव और ‘ब्राह्मण सहायक संघ’ के बीच विवाद गहराता जा रहा है। दोनों ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी से अब राज्य का माहौल गरमाने लगा है। सोमवार को मुंबई में आयोजित एक सभा में जाधव ने ब्राह्मण सहायक संघ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने, ब्राह्मण सहायक संघ के अध्यक्ष घनश्याम जोशी की तुलना “मेंढक” से की और “ब्राह्मण समाज को धूर्त कह दिया।
जाधव ने कहा कि चुनावों के दौरान, मुझे हराने के लिए बौद्ध समुदाय को मेरे खिलाफ भड़काया गया था। वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता अन्ना जाधव पर हमला कराया गया और उस हमले का ठीकरा मेरे नाम पर फोड़ कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई। जाधव के विवादित बयान की वजह से पूरे सूबे के ब्राह्मण भड़क गए हैं।
यह भी पढ़ें- Nagpur News: संघ के बिना चुनाव मैदान में भाजपा है ZERO, यूबीटी नेता भास्कर जाधव का दावा
विवाद बढ़ने पर जाधव ने मंगलवार को पत्रकार परिषद में कहा कि राजनीतिक विवाद में ब्राह्मण समुदाय को पत्र देने की कोई आवश्यकता नहीं थी। नीलेश राणे ने मेरी मां के बारे में निम्न स्तर की बातें कही। उस समय विनय नाटू ताली बजा रहे थे। किसी की मां और बहन को कोई गाली दे तो क्या उस समय किसी को ताली बजाने का अधिकार ब्राह्मण समाज देता है? तब ब्राह्मण समाज ने विरोध क्यों नहीं जताया? इसी के साथ जाधव ने गुहागर के कुनबी समुदाय को चेतावनी देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि मैं हट गया, तो वे तुम्हें निगल जाएंगे।