
Photo:Twitter
मुंबई: दक्षिण मुंबई (Mumbai) में सोमवार को कांग्रेस (Congress) द्वारा विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के आवास तक बुलाए गए विरोध मार्च (Protest) और भाजपा (BJP) द्वारा लामबंदी के कारण सोमवार को दक्षिण मुंबई (South Mumbai) में गिरगांव (Girgaon) बैंड स्टैंड क्षेत्र के आसपास भारी ट्रैफिक जाम लग गया। बताया जा रहा है कि, विरोध प्रदर्शन सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुआ जब कांग्रेस कार्यकर्ता इलाके में इकट्ठा होने लगे।
इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा, गिरगांव बैंड स्टैंड पर प्रदर्शन करने आए लोगों के जमा होने से पेडर रोड और गिरगांव चौपाटी पर दक्षिण मुंबई की ओर यातायात प्रभावित हुआ है। आपसे एक वैकल्पिक मार्ग अपनाने का अनुरोध है। बता दें कि, कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
Traffic on Pedder Road and Girgaon Chowpatty towards South Mumbai has been affected due to the gathering of protesters at Girgaon Band Stand. You are requested to take an alternative route #TrafficUpdates. — Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 14, 2022
एक रिपोर्ट के अनुसार, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग गिरगांव में मुख्य जंक्शन पर इकट्ठा हो गए थे और वहीं बैठ गए थे जिससे पेडर रोड पर यातायात प्रभावित हुआ और बैकलॉग हाजी अली तक चला गया। शुरू में डायवर्जन का उपयोग करने की कोशिश की लेकिन सप्ताह का पहला दिन और मोर्निंग पीक आवर होने चलते भारी ट्रैफिक के कारण वैकल्पिक मार्गों पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्माण हो गई। हालांकि बाद में पुलिस ने इकट्ठा हुए लोगों को रास्ते से हटाया और यातायात की आवाजाही बहाल हुई।






