महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (लाडली बहन योजना) के तहत आवेदन के लिए समय सीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआत में इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन काफी संख्या में आवेदन मिलने के कारण इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया। तटकरे ने कहा कि योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए एक प्रमुख योजना के तौर पर जून के अंत में बजट में मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की घोषणा की थी। इससे राज्य के राजकोष पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अंदेशा है। इस योजना के तहत, 21-65 वर्ष की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे जिन लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए तक होगी।
यह भी पढ़ें:- मराठियों से नफरत करते हैं देवेंद्र फडणवीस, मनोज जरांगे का डिप्टी सीएम पर एक और बड़ा हमला
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा की महिला सशक्तिकरण की क्रांति जारी रहेगी। मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के लिए नामांकन सितंबर माह में जारी रहेगा। जिन महिला-बहनों ने योजना के लिए नामांकन नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द पंजीकरण कराना चाहिए। उन्होंने ने महिलाओं से अपील करते हुए लिखा कि ”परिवर्तन के साक्षी मत बनो.. एक वास्तुकार बनो.. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में भाग लो!”
‘मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहीण’ योजनेसाठी राज्यातील पात्र महिलांना आता सप्टेंबर २०२४ मध्येही नोंदणी करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे, अशी माहिती महिला व बालविकास मंत्री @iAditiTatkare यांनी दिली.#मुख्यमंत्रीमाझीलाडकीबहीण#लाडकी_बहीण#MajhiLadkiBahinYojana pic.twitter.com/PRPjpVhbJa
— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) September 2, 2024
यह भी पढ़ें:- मनोज जरांगे ने इस मामले को लेकर अदालत का किया रूख, कोर्ट ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट
बता दें कि सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लाडली बहन योजना का बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं। चुनाव में इसका फायदा उठाने के लिए उपमुख्मंत्री अजित पवार पूरे राज्य को दौरा कर रहे हैं, और इस योजना को जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।