अंबरनाथ नगरपरिषद (pic credit; social media)
Maharashtra News: अंबरनाथ नगर परिषद ने संभावित आम चुनावों की तैयारी के तहत नपा क्षेत्र की वार्ड संरचना का मसौदा घोषित कर दिया है। नगर पालिका मुख्याधिकारी उमाकांत गायकवाड द्वारा जारी इस मसौदा प्रारूप में अंबरनाथ नगर परिषद के कुल 29 वार्डों का विवरण शामिल है। नागरिकों को इस मसौदे पर सुझाव और आपत्तियां 31 अगस्त तक दर्ज कराने का अवसर दिया गया है।
राज्य चुनाव आयोग की सहमति के बाद जारी इस अधिसूचना में प्रत्येक वार्ड की सीमाओं और सदस्यों की संख्या का निर्धारण किया गया है। नए प्रारूप के अनुसार 28 वार्ड दो सदस्यीय होंगे जबकि एक वार्ड में तीन सदस्य होंगे। खासकर वार्ड क्रमांक 4 में तीन सदस्य होंगे। इस प्रकार आगामी नगर परिषद चुनाव में कुल 59 सदस्य जनता द्वारा चुने जाएंगे।
नगर प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, 2011 की जनगणना के आधार पर अंबरनाथ नगर परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2,53,475 है, जिसमें 35,377 अनुसूचित जाति और 9,645 अनुसूचित जनजाति वर्ग के नागरिक शामिल हैं। हालांकि, पिछले 10 वर्षों में शहर में नए बस्तियों और आवासीय परिसरों के निर्माण से जनसंख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे चुनाव में वार्डों की वास्तविक जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए सही प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की आवश्यकता बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें-अंबरनाथ में 32 लाख की मेफेड्रोन के साथ युवक गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
वार्ड संरचना के मसौदे के प्रकाशित होने के साथ ही शहर में चुनावी हलचल भी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बीच गुटबाजी बढ़ गई है। प्रत्येक दल अपने समर्थकों और उम्मीदवारों को सुरक्षित रखने के लिए सक्रिय हो गया है और विरोधियों के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया है। सत्ताधारी दल और सहयोगी दल एक-दूसरे की नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
नागरिकों को इस मसौदे पर आपत्तियां या सुझाव 31 अगस्त तक प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 1 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक इन आपत्तियों की सुनवाई होगी। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि आगामी चुनाव में वार्ड प्रतिनिधित्व और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो।
अंबरनाथ नगर परिषद की वार्ड संरचना का यह नया मसौदा शहर में चुनावी तैयारियों और राजनीतिक गतिविधियों की दिशा तय करेगा।