प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Municipal Election: छत्रपति संभाजीनगर मनपा की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया 2025-26 के तहत मतदान के दिन किसी भी स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। संबंधित सभी एजेंसियां विशेष सतर्कता बरतें।
वहीं ईवीएम या पोलिंग पार्टी को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलते ही उसका त्वरित समाधान करते हुए संबंधित ईवीएम अथवा मानव संसाधन तुरंत बदला जाए। ऐसे स्पष्ट निर्देश मुख्य चुनाव निरीक्षक अश्विन मुदगल ने दिए।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मुख्य चुनाव निरीक्षक अश्विन मुदगल ने रविवार को महानगरपालिका में मतदान पूर्व तैयारियों, चुनावी व्यवस्थाओं और प्रशासनिक समन्वय की विस्तार से समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में महानगरपालिका आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी जी श्रीकांत, पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, पुलिस अधीक्षक विनयकुमार राठोड, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त कल्पिता पिंपले, रणजीत पाटील सहित सभी उप आयुक्त, निर्वाचन निर्णय अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुदगल ने कहा कि मतदान के दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिए विद्युत वितरण से जुड़ी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ईवीएम में खराबी, मतदान अधिकारियों की धीमी प्रक्रिया या कर्मचारियों की कमी के कारण यदि मतदाताओं की कतारें लंबी होती हैं, तो ऐसी शिकायतों का तत्काल निपटारा कर वैकल्पिक ईवीएम या अतिरिक्त स्टाफ तुरंत उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण और मतदाता जागरूकता अभियानों की भी समीक्षा की। इस दौरान आयुक्त जी श्रीकांत ने मतदान तैयारियों से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी मुख्य चुनाव निरीक्षक को दी।
पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने बताया कि इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव शहर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए है। महानगरपालिका चुनाव के लिए भी कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहेगा।
मतदान के दिन निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उपलब्ध ड्रोन से निगरानी के साथ आवश्यक स्थानों पर अनाउंसमेंट भी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें:-इम्तियाज जलील का संजय शिरसाट पर करारा हमला: “खोकों पर बिकने वाले हमें नैतिकता न सिखाएं”
साथ ही आज सोमवार से पुलिस का रूट मार्च भी शुरू किया जा रहा है। मुख्य चुनाव निरीक्षक अश्विन मुदगल ने सभी संबंधित विभागों से अपील की कि चुनाव प्रक्रिया को निर्भीक, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य करें।