उल्हासनगर के सरकारी सेंट्रल अस्पताल में होंगे बड़े बदलाव
Ulhasnagar News: मध्यवर्ती अस्पताल की विभिन्न समस्याओं विशेषतः दवाओं की कमी को लेकर शनिवार को विधायक कुमार आयलानी के जनसंपर्क कार्यालय में एक सकारात्मक बैठक हुई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक, सिविल सर्जन ठाणे व मध्यवर्ती अस्पताल के अलावा पूर्व नगरसेवक व अन्य लोग शामिल रहे जिसमें विधायक कुमार आयलानी द्वारा नागरिकों द्वारा महसूस की जा रही परेशानियों को उठाया गया।
मध्यवर्ती अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं व अन्य सामग्रियों की कमी लगातार चली आ रही थी जिसके लिए विधायक द्वारा उप संचालक डॉ. नंदापुरकर को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने उपस्थित ठाणे विभाग के सिविल सर्जन डॉ. कैलाश पवार को तुरंत दवा आपूर्ति के निर्देश दिए। इसके अलावा डॉ. मनोहर बनसोडे को निर्देशित किया गया कि सेंट्रल अस्पताल की जमीन को कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके सनद तक निकाल ली गई है। इसके लिए सबसे पहले अस्पताल की जमीन का नाप तोल तत्काल करने तथा आवश्यक फीस भरकर जल्द से जल्द जमीन को कब्जे में लेने की बात उन्हें कही गई तथा जरूरत पड़ने पर पुलिस की सहायता लेने को कहा गया।
हृदय रोगों के लिए कार्डियक केयर ब्लॉक के 50 बेड के जल्द निर्माण के लिए विधायक कुमार आयलानी द्वारा उप संचालक को कहा गया जिस पर उन्होंने तत्काल इस पर काम करने का भरोसा दिया। मध्यवर्ती अस्पताल में दवाओं के लिए पर्ची तथा दवाओं के वितरण के लिए भारी भीड़ के मुद्दे को विधायक ने उठाया जिस पर यह निर्णय हुआ कि जिस विभाग में मरीज को दिखाना है उसी के सामने उन्हें टोकन, पर्ची मिले और ऊपर व नीचे दोनों जगहों पर दवाएं दी जाएं जिससे मरीजों का समय बच सकेगा।
इस बैठक में पूर्व नगरसेवक महेश सुखरमानी, जमनु पुरस्वानी, प्रशांत पाटिल, डॉ. प्रकाश नाथानी, डॉ. एसबी सिंह, संजय सिंह चाचा, लालबिहारी यादव, मनोहर खेमचंदानी, डॉ. बलराम कुमावत, डॉ. राजेश मस्के, उमेश सोनार, मंगला चांडा समेत तमाम लोग शामिल रहे। मध्यवर्ती अस्पताल में साढ़े चार करोड़ की लागत से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन भुगतान के बाद भी लग रही चपत! HSRP नंबर प्लेट के लिए वसूले जा रहे छिपे हुए चार्ज
वहीं ओपीडी तथा दिव्यांग विभाग के लिए बाहर ही व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। गर्भवती महिलाओं के सोनोग्राफी के लिए डॉ. बनसोडे को डिप्टी डायरेक्टर आरोग्य विभाग ठाणे द्वारा यह छूट दी गई है कि वह बाहर के सोनोग्राफी सेंटरों से भी अनुबंध करके महिलाओं को वहां पर सोनोग्राफी के लिए भेज सकते हैं।