विवादित बयान पर अनिरुद्धाचार्य बुरे फंसे (फोटो- सोशल मीडिया)
Priyanka Chaturvedi Remark on Aniruddhacharya Controversy: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अब बड़ी कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। महिलाओं के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है और अब मामला कोर्ट की चौखट तक जा पहुंचा है। कोर्ट ने उनके खिलाफ अक्टूबर 2025 में दिए गए बयान को लेकर आधिकारिक रूप से परिवाद दर्ज कर लिया है, जिसके बाद उन्हें पेश होकर जवाब देना होगा। इस खबर ने उनके अनुयायियों को चौंका दिया है, वहीं राजनीतिक गलियारों से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस कार्रवाई को समाज के लिए बेहद जरूरी बताया है।
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कोर्ट के इस कदम का खुले दिल से स्वागत किया है। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें खुशी है कि कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उनका मानना है कि जब लाखों फॉलोअर्स वाले गुरु महिलाओं को लेकर ऐसे अपमानजनक बयान देते हैं, तो इससे पूरा समाज ‘करप्ट’ यानी भ्रष्ट होता है। वहीं, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी लोगों से ऐसे बाबाओं का बहिष्कार करने और उनकी दुकान बंद करने की अपील की है।
दरअसल, यह पूरा बवाल बीते अक्टूबर महीने में दिए गए एक बयान से शुरू हुआ था। अपनी कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने आजकल की बेटियों की शादी की उम्र पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि पहले जल्दी शादी होती थी तो ठीक था, लेकिन अब 25 साल की उम्र में शादियां हो रही हैं। उन्होंने बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि इस उम्र तक लड़कियां कई लड़कों से दोस्ती कर चुकी होती हैं और ‘कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं।’ इसी बयान पर अब उन्हें कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: ‘कुबेरेश्वर धाम’ में गंदा काम! होटल के कमरे से कपल का प्राइवेट VIDEO लीक; घिनौनी हरकत पर एक्शन
अपने ऊपर लटकती कानूनी तलवार को देखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है और इस मामले पर खुद कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। खबरों के मुताबिक, वह अपने वकीलों के साथ लगातार मंथन कर रहे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब एक जनवरी को तय की गई है, जहां याचिकाकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा। दूसरी तरफ, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कड़े शब्दों में कहा है कि दुर्भाग्यवश देश में ऐसे कई बाबा हैं जिनकी जगह जेल में होनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर लोग इनके पास जाना बंद कर दें, तो ये खुद अपने मुंह पर टेप लगा लेंगे।