बदलापुर का आदर्श विद्यालय (फाइल फोटो)
बदलापुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेशानुसार बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम ने शनिवार से मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को ही टीम के अधिकारी आरोपी के घर पहुंचे, टीम ने आरोपी अक्षय शिंदे के घर से मामले से जुड़े अहम सबूत जब्त किए। इसके बाद एसआईटी अधिकारियों ने आरोपी के भाई और पिता को पूछताछ के लिए बुलाया और उनके बयान दर्ज किए। इसके अलावा जांच टीम ने तीन घंटे तक स्कूल में रुकी व नए सिरे से जांच शुरू की।
बदलापुर के आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग के दो बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रशासन, पुलिस और स्कूल की जांच की, वहीं एसआईटी की टीम आरोपी अक्षय शिंदे के स्थानीय खरवई स्थित घर पर सुबह 11 बजे के दाखिल हुई। कहा जा रहा है कि जांच अधिकारी ने घर का ताला खोलकर आधे घंटे तक उनके घर की तलाशी ली और कुछ अहम सबूत जब्त किए।
यह भी पढ़ें:- बदलापुर के आंदोलनकारियों की कानूनी मदद के लिए आगे आए वकील, मुफ्त में लड़ेंगे केस
एसआईटी की मुख्य जांच अधिकारी आरती सिंह की मौजूदगी में आदर्श स्कूल में आरोपी के भाई और पिता के बयान दर्ज किए गए। साथ ही एसआईटी टीम ने पूछताछ की है कि आदर्श स्कूल में और भी कोई सबूत है या नहीं। इसलिए इस मामले में जांच एजेंसियों की शुरुआती अनदेखी और देरी को देखते हुए अब सभी जांच एजेंसियां जांच में तेजी ला रही हैं।
इस बीच सरकार ने आदर्श विद्यालय को संचालित वाले निदेशक मंडल को बर्खास्त कर दिया है और स्कूल के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिया है और उप शिक्षा अधिकारी कुंदा पंडित ने कार्यभार संभाला है। उनकी मदद के लिए एक सलाहकार समिति भी नियुक्त की गई है। प्रशासक और सलाहकार समिति के सदस्य छात्रों को इस सदमे से उबारने, उनके शैक्षणिक नुकसान को रोकने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द स्कूल को फिर से खोलने के बारे में सोच रहे थे।
यह भी पढ़ें:- एकनाथ शिंदे कैबिनेट ने लिए 19 बड़े फैसले, नार-पार-गिरणा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी
आखिरकार एक सप्ताह से बंद स्कूल शुरू हो गया है। इस स्कूल की पांचवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शनिवार से शुरू कर दी गई हैं और प्रशासक धीरे-धीरे सभी कक्षाएं शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही सीसीटीवी का काम भी सोमवार तक पूरा हो जाएगा पिछले दो दिनों से स्कूल के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है। यह काम लगभग पूरा हो चुका है। सोमवार की सुबह से आदर्श स्कूल के प्रायमरी सेक्शन की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।