मुंबई : ठाणे रेलवे स्टेशन (Thane Railway Station) की ऐतिहासिकता (Historicity) को सहेजते हुए इसकी रिमॉडलिंग कर हेरिटेज लुक दिया जाएगा। यह जानकारी रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने दी। मध्य रेलवे (Central Railway) पर ठाणे-दिवा (Thane – Diva) के बीच 5 वीं और 6वीं लाइन का लोकार्पण शुक्रवार (Friday) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विडिओ लिंक से किया। इसके पहले ठाणे रेलवे स्टेशन पर आयोजित औपचारिक उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र में रेलवे को रिकार्ड 11 हजार 902 करोड़ मिले हैं।
लोकार्पण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि राज्य में 10 स्टेशनों के रिमॉडलिंग का प्लान है, इसमें ठाणे स्टेशन भी शामिल है। रेल मंत्री ने कहा कि बुलेट ट्रेन हमारी प्राथमिकता में है। रेलवे की जमीनों पर बसे झोंपड़ावासियों के पुनर्वास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय से सकारात्मक निर्णय लिए जाने की जानकारी रेल मंत्री ने दी। लोकार्पण समारोह को पीएम के पहले सीएम उद्धव ठाकरे, नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे, गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे,राजन विचारे ने संबोधित किया। वीडियो लिंक के माध्यम से सीएम ने स्थानीय सांसद डॉ, श्रीकांत शिंदे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार रेलवे से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया है। गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने हिंदी में संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे नजदीक में जमीन उपलब्ध कराए, रेलवे के झोपड़ावासियों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार मकान बनाएगी। नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि रेलवे की जमीन पर बसे सभी का पुनर्वास राज्य व केंद्र की मदद से होगा।
शुक्रवार को 5वे 6वें कॉरिडोर उद्घाटन के पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकल ट्रेन में पहली बार ठाणे से दिवा तक की यात्रा की। दोपहर 12.53 बजे अश्विनी वैष्णव राज्य मंत्री दानवे और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ठाणे स्टेशन से लोकल के सेकंड क्लास डिब्बे में सवार हुए। इस दौरान कुछ यात्रियों से सुविधाओं को लेकर उन्होंने बातचीत की। रेल मंत्री ने दिवा स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई। यात्री रेल मंत्री को अपने बीच पाकर कुछ असहज भी हुए तो कुछ ने उत्साहपूर्वक फोटो भी निकाले। दिवा स्टेशन निरीक्षण कर रेल मंत्री वापस लोकल से ही ठाणे स्टेशन पहुंचे।
दिवा स्टेशन पर पहुंचते ही रेल मंत्री का स्वागत ढोल ताशों के साथ किया गया। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का स्वागत किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लेटफॉर्म पर जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाते हुए उपस्थित लोगों को मराठी में पीएम का संदेश देते हुए कहा कि शनिवार को छत्रपति शिवाजी की भी जयंती है, इसके पहले मुंबई के यात्रियों को पीएम की सौगात मिली है।
ठाणे स्टेशन के बाहर रेल मंत्री ने एक नाश्ते की कैंटीन में मुंबई का फेवरेट व्यंजन वड़ा पाव का स्वाद भी लिया। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। दोपहर 12 बजे से लेकर 5.30 बजे तक रेल मंत्री ठाणे में रहे। इस दौरान स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रही।
इस दौरान रेल मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबई में एसी लोकल के किराए को कम किए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। रेल मंत्री ने संकेत दिया कि एसी लोकल का किराया दिल्ली, मुंबई मेट्रो की तर्ज पर होगा। शनिवार से मध्य रेल पर एसी लोकल की 34 फेरियां बढ़ाई जा रहीं हैं। अतिरिक्त फेरियों का भी औपचारिक उद्घाटन पीएम ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा कर किया।
महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन के काम को लेकर रेल मंत्री ने कहा कि यह परियोजना हमारी प्राथमिकताओं में है। महाराष्ट्र में काम में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी। मुंबई और उपनगरों में रेलवे की जमीन पर बसे झोपड़ों को हटाने के मुद्दे पर रेल मंत्री ने कहा कि पुनर्वास को लेकर राज्य सरकार को निर्णय लेना होगा। इसके लिए भी केंद्र और राज्य मिलकर सकारात्मक निर्णय लेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में सेना बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। ढोल ताशे और झंडे के साथ कार्यकर्ता स्टेशन पर जमे रहे। बीजेपी सेना कार्यकताओं में कार्यक्रम का श्रेय लेने की होड़ भी दिखी।