ठाणे पोस्टर वॉर (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: मनपा चुनाव को लेकर अभी तक किसी भी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं हुआ है। किसी भी दल ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी नहीं की है, लेकिन शहर में भाजपा एवं मनसे के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है।
मनसे के ठाणे व पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने भाजपा से सवाल किया है कि भावनात्मक राजनीति से लोगों को कब तक गुमराह किया जाएगा ? भाजपा पदाधिकारी हेमंत म्हात्रे की तरफ से शनिवार को ठाणे शहर के तीन हाथ नाका परिसर में एक बड़ा बैनर लगाया गया।
जिस पर ‘नमो भारत, नमो ठाणे’ लिखा था। इस बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और कमल का निशान था। बैनर लगाए जाने के बाद इस बात का कयास लगाया जाने लगा कि ठाणे में भाजपा ने खुद के बल पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
‘नमो भारत, नमो ठाणे’ नारे के साथ ही भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के जिला अध्यक्ष ने बैनर लगाकर ही भाजपा को प्रत्युत्तर दिया है। नेता अविनाश जाधव ने ठाणे शहर में ‘मौन भारत, मौन ठाणे’ लिखा पोस्टर तैयार किया है।
उन्होंने ठाणे की मनसे समस्याओं को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। ‘मौन भारत, मौन ठाणे’ के बैनर पर लिखा है कि ‘आधी जिंदगी ट्रैफिक में खत्म हो रही है।।’ ‘मौन भारत, मौन ठाणे’ ‘टैंक पानी भर रहे हैं।। नगरसेवकों का पेट भर रहे हैं।।’ ‘मौन भारत, मौन ठाणे’ अब तो जागो ठाणेकर !! इसमें यह भी लिखा है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: रिपीट वोटिंग रोकने की तैयारी, ठाणे मनपा ने पूरी की मतदाता जांच