ठाणे मनपा और जापान एमएलआईटी (सौ. Gemini)
Thane News In Hindi: ठाणे शहर में जापान के सहयोग से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित की जाएगी। जापान के मिनिस्ट्री ऑफ़ लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ट्रांसपोर्ट (एमएलआईटी) व ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के बीच इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं स्मार्ट सिटी इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया है। यह एग्रीमेंट डिजिटल गवर्नेस को एक नई गति देगा। साथ ही नागरिक सेवाओं को और ज्यादा असरदार बनाएगा।
जापान में हुए समझौते के तहत, इन्फॉर्मेशन प्रोजेक्ट व ठाणे मनपा मिलकर ठाणे शहर की जरूरतों के हिसाब से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीटी सिस्टम डेवलपमेंट, कैपेसिटी बिल्डिंग, नॉलेज शेयरिंग और कटिंग एज डिजिटल सॉल्यूशंस के पायलट इम्प्लीमेंटेशन जैसे कार्यक्रमों को लागू करेंगे।
मनपा आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि यह पार्टनरशिप इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के तेजी से फैलने और ठाणे में एक कुशल, फ्लेक्सिबल और नागरिक-केंद्रित शहरी गवर्नेस सिस्टम डेवलप करने में मदद आयुक्त सौरभ सव ने कहा भिवंडी करेगी।
ये भी पढ़ें :- Pune में अब तक 80,423 मरीजों को मुफ्त इलाज, आयुष्मान भारत योजना से मिला 209 करोड़ का लाभ
ठाणे के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करने के लिए लागू की गई स्ट्रेटेजिक दिशा और विजन भी इस एग्रीमेंट में खास तौर पर दिखाई देते हैं और ठाणे महानगरपालिका इंटरनेशनल बेस्ट प्रक्टिसेस को अपनाने के लिए कमिटेड रहेगी, एससीमेंट पर यह साइनिंग भारत-जापान कोऑपरेशन में एक नए युग की शुरुआत है और आने वाले वर्षों में असरदार डिजिटल प्रोजेक्ट्स टेक्नोलॉजिकल प्रोग्रेस के रास्ते को और मजबूत करेगा।