
जल संकट (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: ठाणे शहर में पहले ही जरूरत के मुताबिक जलापूर्ति नहीं हो रही है। इस बीच कल्याण फाटा के पास महानगर गैस के काम के दौरान तीन दिनों के अंदर दो बार पाइपलाइन फूटने की वजह से मनपा प्रशासन ने 15 दिसंबर तक शहर में 50 प्रतिशत पानी कटौती का निर्णय लिया है।
इसके पहले प्रशासन ने 11 दिसंबर तक 30 प्रतिशत पानी कटौती का निर्णय लिया था। बताया गया कि ठाणे शहर को पिसे डैम से टेमघर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी सप्लाई करने वाली 1000 मिमी व्यास वाली पानी की पाइप लाइन गुरुवार दोपहर के समय कल्याण फाटा में महानगर गैस के काम के दौरान एक और जगह पर फिर से फूट गई है।
पानी की पाइप की मरम्मत का काम वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट ने तुरंत शुरू कर दिया है, लेकिन पानी की पाइप पुरानी और प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट टाइप की होने की वजह से मरम्मत के काम में चार दिन और लगने की संभावना है।
इस वजह से ठाणे शहर में पानी की सप्लाई कम हो गई है और शहरों में 50 परसेंट पानी की कटौती की जा रही है। गौरतलब है कि ठाणे शहर को पानी सप्लाई करने वाले पिसे डैम से टेमघर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने वाली 1000 मिमी व्यास की महत्वपूर्ण पानी की पाइपलाइन शनिवार को भी सुबह कल्याण फाटा के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी।
ये भी पढ़ें :- Pune News: शनिवारवाड़ा-स्वारगेट भूमिगत मार्ग की डीपीआर में देरी, विधायक ने उठाया मुद्दा






