राहुल गांधी (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: साड़ी पहनाने की घटना को लेकर चर्चा में आए कांग्रेस पदाधिकारी मामा पगारे इन दिनों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। आज कांग्रेस नेता और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने फोन पर उनका हाल-चाल लिया।
राहुल गांधी ने कहा, “मामा, आप घबराइए मत, कांग्रेस आपके साथ खड़ी है। हमें आपके बारे में बाला साहेब थोरात ने जानकारी दी है। आप 50 वर्षों से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, हमें आप पर गर्व और सम्मान है।” इस अवसर पर मामा पगारे ने कहा कि राहुल गांधी शीघ्र ही उनके व्यक्तिगत भेंट करेंगे। गौरतलब है कि मामा पगारे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित एक आपत्तिजनक पोस्ट फारवर्ड की थी।
आरोप है कि यह पोस्ट उन्हें किसी अन्य ने भेजी थी। इस पोस्ट के चलते भाजपा पदाधिकारी नंदू परब और संदीप माली ने उन्हें रास्ते में रोककर जबरन साड़ी पहनाई। इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई। कांग्रेस इस प्रकरण में आक्रामक हुई और जिलाध्यक्ष सचिन पोटे पगारे को साथ लेकर पुलिस उपायुक्त से मिले। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पगारे का रक्तचाप बढ़ने से उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Airport का नाम बदलने को लेकर तीखी बहस! डी.बी. पाटिल या ठाकरे—कौन बनेगा विजेता?