अंबरनाथ. अपराधी कितनी भी सावधानी से चोरी करें, लेकिन कहते है कि वह कुछ न कुछ ऐसी चीज छोड़ देता है कि जिस आधार पर पुलिस (Police) उस तक पहुंच जाती है। कुछ इसी तरह की एक बड़ी सेंधमारी का मामला अंबरनाथ पुलिस (Ambernath Police) ने उजागर करते हुए लगभग 17 लाख के मोबाइल (Mobile) चुराने वाले ‘स्टेंडर्ड’ चोर को घटना के मात्र 2 दिन के भीतर गिरफ्तार (Arrested) कर और उसके द्वारा चुराया माल भी बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित राजेश मोबाइल स्टोर से 2 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बड़ी सावधानी से चोर से एक्सो ब्लेड से दुकान की छत पर लगे सीमेंट के पतरे, उसके नीचे लोहे की जाली और पालस्टर ऑफ पेरिस की सीलिंग को काटकर दुकान में प्रवेश किया था।
दुकान में रखे महंगे मोबाइल बैग में भरकर वह आसानी से निकल गया था। लेकिन दुकान के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी हरकत कैद हो गई थी। दुकानदार ने जब सुबह दुकान खोली तो उसे इस घटना की जानकारी मिली, पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब अपनी जांच आगे बढ़ाई तो उसे एक्सो ब्लेड मिला।
पुलिस ने एक्सो ब्लेड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच शुरू की और हार्डवेयर की दुकानों में जाकर एक्सो ब्लेड खरीदने वाले के बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू किया और एक दुकानदार ने एक्सो ब्लेड उसकी दुकान से खरीदने की बात पुलिस को बताई। उसकी दुकान और चोरी वाली दुकान के सीसीटीवी फुटेज के बल पर पुलिस ने मोहम्मद फिरोज नईम अहमद (33) को स्थानीय मोहन नेनो कॉम्प्लेक्स के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन बार सऊदी अरब भी गया है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी पुलिस एकत्रित कर रही है। इस घटना की जानकारी पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से स्थानीय पत्रकारों को दी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक संजय बोंडे, पीएसआई खोचरे, निरीक्षक सोनावणे, पंकज जाधव आदि भी उपस्थित थे।