कल्याण: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) की अपील के बाद शनिवार को कल्याण (Kalyan) में मनसे नेता प्रकाश भोईर, जिला अध्यक्ष उल्हास भोईर के नेतृत्व में मनसे पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती (Maha Aarti) और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष कौस्तुभ देसाई, उपशहर अध्यक्ष गणेश चौधरी, मनविसे शाह अध्यक्ष विनोद केने, रोहन अक्केवार, सचिन पोपलतकर, कपिल पवार, नैना भोईर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुंबई और ठाणे में हुई सभाओं में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर आक्रामक रुख अख्तियार किया है। ठाणे में हुई बैठक में उन्होंने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया।
हनुमान जन्मोत्सव को बड़े पैमाने पर मनाने की भी अपील की गई, इसके बाद कल्याण पश्चिम में मनसे द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती की और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस समय जय श्रीराम, जय हनुमान का भी जोर जोर से जय घोष किया जा रहा था। मनसे के जिला अध्यक्ष उल्हास भोईर ने कहा कि अगर राज्य सरकार 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर नहीं हटाती है तो हम मस्जिद के बाहर ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।