ठाणे मनसे पोस्टर वॉर (सौ. सोशल मीडिया )
Thane MNS Banner News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बार फिर ठाणे शहर में पोस्टर लगाकर पर तंज कसा है। ठाणे के नितिन कंपनी इलाके में मनसे का होडिंग बरबस लोगों को आकर्षित कर रहा है।
मनसे के जनहित व विधि विभाग के ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर की तरफ से लगाए गए कार्टून वाले होर्डिंग में मनसे नेता अमित ठाकरे के खिलाफ दर्ज एफआईआर और दूसरी तरफ जमीन घोटाले करने वालों को मिली ‘क्लीन चिट’ के बीच के अंतर को दिखाते हुए सरकार पर निशाना साधा गया है।
मनसे की तरफ से लगाए गए होर्डिंग के दो हिस्से हैं। पहले हिस्से में मनसे नेता अमित ठाकरे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के आगे सिर झुकाते हुए दिख रहे हैं। लेकिन, पुलिस को उनके पीछे हाथों में डंडे लिए खड़ा दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune में दो दिनों में दो स्थानों पर तेंदुआ दिखा, नागरिकों से सावधानी की अपील