(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mira Bhayandar News In Hindi: काशीगांव इलाके में हुई चोरी के मामले में काशीगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी दूसरे राज्य फरार होने की कोशिश में थे, जिन्हें पुलिस ने भाईंदर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों का नाम इरफान यूसुफ खान (उम्र 25), निवासी साईं बाबा नगर, नयानगर, मीरारोड, सागर दिलीप सोनी (उम्र 23), निवासी शिवर गार्डन, मीरारोड, मूल निवासी नेपाल, अजय विजय तोर्ने (उम्र 19), निवासी कनकिया मीरारोड है।
30 दिसंबर की सुबह शिकायतकर्ता श्रद्धा अनिल शेलार (गृहिणी), निवासी रसाई निवास, पूनम संगम, काशीगांव, मीरारोड, अपने पति अनिल शेलार के साथ घर में ताला लगाकर रामदेव पार्क, मीरारोड में वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पद हेतु नाम्मांकन दाखिल करने गई थी। दोपहर करीब 1।30 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
जांच करने पर लोहे की अलमारी की तिजोरी से 2 लाख 16 हजार रुपए मूल्य के 43 ग्राम के सोने के आभूषण, चैन, कंगन, हार, नथ, झुमके, साथ ही 20 हजार रुपए नकद चोरी होने की पुष्टि हुई शिकायत के आधार पर काशीगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बोरी का मामला दर्ज किया गया अपराध की गहन जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने के आभूषण, नकदी और अपराध में प्रयुका हथियार बरामद किए है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai News: पश्चिम रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेज काम, अर्थव्यवस्था को मिलेगा लाभ
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी इरफान और दिलीप के खिलाफ पहले भी नयानगर, नवधर और मीरारोड पुलिस स्टेशनों में चोरी व सेंधमारी के कई मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मार्गदर्शन में की गई।